MP Latest News Hindi: यह तस्वीर देखकर आप कह सकते है कि यह विकसित मध्यप्रदेश है नहीं यह तस्वीर बहुत कुछ बया करती है हनोतिया में खाट पर रखकर युवक के शव को पार कराई नदी, पुल से ऊपर बह रहा पानी, ग्रामीणों को हर साल होती है परेशानी।
Contents
ग्रामीण खाट पर शव रखकर करते है नदी पार
रायसेन जिले सांची विकासखंड के हिनोतिया, शक्ति टोला, वासियों सहित 10 से 12 गांव के लोगों को हर साल बारिश के मौसम में परेशानी उठानी पड़ती है. गांव से निकलने वाली घोड़ा पछाड़ नदी ओवरफ्लो होने के चलते पुल से ऊपर बहने लगती है.
हिनोतिया गांव निवासी राजू सिसोदिया नाम के युवक की तबीयत खराब हो गई सीने में दर्द हुआ जिसे परिजन अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकले मगर रास्ते में पढ़ने वाली घोड़ा पछाड़ नदी के पुल पर से पानी बह रहा था व मुश्किल उसे नदी के इस पर लाकर अस्पताल पहुंचाया गया मगर अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और युवक अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
Read More- Mp Breaking News: इंदौर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने सुनी ट्रांसजैंडरों की समस्या
MP Latest News Hindi: गांव तक एंबुलेंस तक का रास्ता नहीं
बात यहीं तक नहीं रुकी थी, युवक के शव को अस्पताल से घर लाने के लिए भी जद्दोजहद ग्रामीणों को करना पड़ी नदी तक तो युवक के शव को एंबुलेंस से लाया गया मगर आगे का सफर जान जोखिम वाला था जिसमें गांव के युवकों ने जान जोखिम में डालकर कमर तक पानी में से युवक के शक को नदी पार कराई।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
पुल भी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट
ग्रामीणों का कहना है कि जब पुल का निर्माण किया जा रहा था तो इसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है ग्रामीणों की मांग थी की इस पुल को और ऊंचा किया जाए मगर जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों को हर साल बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है तो कभी बीमारी को तो कभी मृतकों को भी इसी तरह से चारपाई के सहारे नदी पार करना पड़ती है।