मध्यप्रदेश के बालाघाट में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट में शामिल हुआ अपनी जिंदगी की दौड़ हार गया.फिजिकल टेस्ट में 25 किलोमीटर की दौड़ के बाद हट्टे कट्टे नौजवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Contents
MP Forest: दौड़ के दौरान बेहोश हुआ नौजवान
बालाघाट में फॉरेस्ट गार्ड पद पर भर्ती के लिए दौड़ रखी गई थी. जिसमें लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 25 किलोमीटर की इस दौड़ को पूरा करने की कोशिश में युवक सलीम मौर्य ने जी जान लगा दी.और दौड़ते-दौड़ते युवक रने वे पर ही बेहोश होकर गिर गया,आनन-फानन में सलीम को अस्पताल ले जाया गया.जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सलीम मौर्य शिवपुरी जिले का रहने वाला है.और वो वन विभाग की परीक्षा के लिए बालाघाट आया हुआ था.
Read More: GLASS SKIN के लिए करे उपाय
MP Forest: 23 मई को आया था बालाघाट
मृतक युवक के परिजनों के मुताबिक सलीम ने लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए 23 मई को बालाघाट पहुंचा था.जहां फिजिकल टेस्ट की दौड़ के दौरान उसकी हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
MP Forest: क्या बोले फॉरेस्ट ऑफिसर
डिविजन फॉरेस्ट ऑफिसर अभिनव पल्लव ने बताया, “वन विभाग में वन रक्ष पद के लिए लिखित परीक्षा के बाद 108 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए, जिसमें 25 किलोमीटर की पैदल दूरी चार घंटे में तय करनी थी. वॉक टेस्ट सुबह छह बजे शुरू हुआ. लौटते समय टेस्ट की प्रतियोगिता से ठीक तीन किलोमीटर पहले सलीम मौर्य की हालत बिगड़ गई.”
Read More: Jagjivan Parihar: वो डकैत जिसने ‘खून’से खेली होली, 151 ब्राह्मणों को मारने की खाई कसम