Contents
पेरोल खत्म होने पर कैदी को छोड़ने आए थे
MP Crime: राजधानी भोपाल में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही.अबकी बार घटना सेंट्रल जेल के गेट पर हुई.इस चाकूबाजी की घटना में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई.बीजेपी कार्यकर्ता अपने साथी को पेरोल खत्म होने पर उसे जेल छोड़ने के लिए आया था.
Read More: 4 मिनट में कीजिए 4 धाम यात्रा
MP Crime: भोपाल सेंट्रल जेल के गेट पर सांची पार्लर के पास हुई इस घटना में बीजेपी कार्यर्ता की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई.जिस युवक की मौत हुई वो अपने दोस्तों के साथ भाई तो पेरोल खत्म होने पर जेल तक छोड़ने के लिए आया था.तभी वहा घात लगाकर बैठे लोगों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया.जिसमे एक युवक ने मौक पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरा घायल हो गया.
MP Crime:क्या कहना है पुलिस का
जेल के बाहर हुई इस घटना ने पुलिस विभाग में भी खलबली मचा दी. एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि मर्डर केस में सतीश खरे को जेल हो चुकी है। वह एक महीने से पेरोल पर था। शुक्रवार को पेरोल खत्म होने पर विकास वर्मा अपने दोस्त ईशु खरे के साथ बड़े भाई सतीश को जेल छोड़ने गया था। भाई सतीश खरे को जेल छोड़ने के बाद तीनों जब जेल परिसर से बाहर निकले, तभी घात लगाकर बैठे संदेश नरवारे, आकाश भदौरिया, छोटा चेतन उर्फ फैजल और दीपांशु सेन ने चाकू से हमला कर दिया। सुरेंद्र की जांघ में चाकू लगा, जबकि विकास वर्मा के हाथ में चाकू लगा। दोनों घायलों को सबसे पहले श्रद्धा अस्पताल ले जाया गया। इतने में सुरेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
MP Crime:क्या इलाज में देरी बनी मौत की वजह ?
घटना की सूचना जेल स्टाफ ने पुलिस को दी थी। पूलिस मौके पर पहुंच पाती उससे पहले पहले ही सुरेंद्र और विकास को उसके साथी कार से पहले हमीदिया अस्पताल और फिर एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। विकास वर्मा को हजेला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन जब तक एम्स में इलाज शुरु हो पाता उससे पहले ही ज्यादा ब्लीडिंग होने से सुरेंद्र की मौत हो चुकी थी.
MP Crime:आरोपियों से थी पुरानी रंजिश
साल 2011 में मुकेश कमली की हत्या हुई थी। इसी हत्याकांड में सतीश को जेल हुई थी.जिन लोगों ने हमला किया वो मुकेश की गैंग के ही थे. उन्होंने कुछ रोज पहले भी सुरेंद्र के साथ मारपीट की थी। और वो सतीश पर हमले की फिराक में थे.जब सुरेंद्र अपने भाई सतीश को जेल छोड़ने पहुंचा.तो आरोपियों ने मौका पाकर उसपर हमला कर दिया.
Read More: Loksabha Election 2024: पांचवें चरण में राजनाथ से राहुल तक मैदान में