Contents
जानिए क्या था मामला
MP News : मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी छात्रों के साथ हुई रेप की घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने नाराजगी जाहिर कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है.सीएम मोहन यादव के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर दिया गया है, नौं सदस्यी जांच कमेटी में का नेतृत्व SDOP कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर करेंगी
MP Crime:ये था मामला
आज के आधुनिक युग में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल लोग अपनी सुविधाओं के लिए कर रहे है.लेकिन जब इन तकनीकों का गलत इस्तेमाल किया जाता है.तो वो एक नए जुर्म की दास्ताना लिखता है.ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के सीधी जिला से देखने को मिला, जहां हवस के प्यासे दरिंदे ने टेक्नोलॉजी का गलत फायदा उठाकर 7 लड़कियों की जिंदगी तबाह कर दी। युवक ने एक आदमी वॉइस चेंजिंग ऐप का इस्तेमाल करके एक महिला शिक्षक के रूप में कॉल करता था। वो लड़कियों को स्कॉलरशिप का लालच देकर सुनसान जगह पर बुलाता था और रेप करता था।
Read More: पं.प्रदीप मिश्रा का हिंदू आबादी पर बड़ा बयान
MP Crime:मैजिक एप से बदली आवाज
MP Crime: आदिवासी छात्राओं के साथ हुई रेप की इस घटना में एक बार फिर प्रदेश को शर्मसार कर दिया है, टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल कर मैजिक एप के जरिये लेडीज टीचर की आवाज बनाकर स्कॉलरशिप के नाम पर 7 आदिवासी छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना ने सभी को सकते में ला दिया है.और लोगों ये सोचना पर मजबूर कर दिया है.कि विश्वास करे तो किस पर करे.
MP Crime:ये आरोपी शिकंजे में
MP Crime: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक्शन लेते हुए मास्टर माइंड को पहले ही पकड़ लिया था। इसके साथ ही बचे हुए 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति पिता ददुल्ला प्रजापति (30 साल) निवासी अमरवाह,संदीप पिता वंशगोपाल प्रजापति (21 साल) निवासी मड़वास थाना मझौली, राहुल पिता वंशगोपाल प्रजापति (24 साल) और लवकुश प्रजापति पिता मंगल प्रसाद प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी मड़वास को पकड़ा है। ये सभी मिलकर लड़कियों को अपना शिकार बनाते थे।
Read More: Blast in Factory: बारूद फैक्ट्री में धमाके से सहमा छत्तीसगढ़