डिप्रेशन में आकर अपने हाथ से काटा अपना गला

MP CRIME: मध्यप्रदेश की राजधानी से हैरान कर देने वाले खबर सामने आई है.जहां छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के 54 साल के बेटे ने सुसाइड कर लिया है.
MP CRIME: रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने किया सुसाइड
छत्तीसगढ़ के रिटायार्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने ब्लेड से खुद का गला और कलाई की नस काट ली। परिजन उन्हें गंभीर हालत में हजेला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान लिए जाएंगे। रात में बयान नहीं हो सके। जिस ब्लेड से तुषार ने गला और कलाई की नस काटी, वो भी बरामद नहीं हो सका है।
MP CRIME: पत्नी बेटा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे
रिटायर्ड डीजीपी परिवार के साथ कमलानगर के वैशाली नगर में रहते हैं। तुषार शादीशुदा थे। उनका एक बेटा है। शनिवार शाम पहले उसने अपने कमरे में ब्लेड से हाथ की नस काट ली। जब उन्हें लगा कि हाथ की नस काटने से जान नहीं जाएगी, तो ब्लेड से अपना गला रेत दिया। पत्नी और बेटा लहूलुहान हालत में तुषार शुक्ला को हेजला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
MP CRIME: डिप्रेशन बताई जा रही वजह
बताया जा रहा है कि तुषार पिछले दो साल से डिप्रेशन में चल रहा था और उसने पहले भी दो बार खुदकुशी की कोशिश की थी.फिलहाल पुलिस परिवार के बयानों के आधार पर जांच कर रही है जिसके बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेंगा.