MP Corruption News: मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में जल संरक्षण के नामपर रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किये जाने का मामला सामने आया है। जनपद पंचायत शहपुरा के पड़रिया गांव में करीब 23 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन परकुलेशन टैंक के बेस्टबेयर का हिस्सा पहली बारिश में ही फूट गया जिससे टैंक में भरा हुआ पानी और मलबा किसानों के खेतों में भर गया और धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
Contents
ये टैंक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़
स्थानीय लोग परकुलेशन टैंक के निर्माण के शुरूआती दौर से ही गुणवत्ता को लेकर जिम्मेदार अधिकारीयों की शिकायत की थी लेकिन तकनीकी अमले ने ध्यान नहीं दिया लिहाजा किसानों के हित के लिए बनाया जा रहा ये टैंक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
Read More- Viral News: अमित शाह के सामने आत्मदाह करने को तैयार हिंदू परिवार
MP Corruption News: 15 लाख की लागत से बना टैंक
ग्रामपंचायत चंदना के पोषक वनग्राम जामपानी में रोजगार गारंटी योजना से करीब 15 लाख रूपये की लागत से स्टॉप डेम का निर्माण कराया जा रहा है जिसके निर्माण में किस कदर भ्रष्टाचार किया गया है जिसका अंदाजा आप तस्वीरों को देखकर बड़ी आसानी से लगा सकते हैं।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
बारिश ने खोली करप्शन की पोल
शुरूआती बारिश में ही निर्माणाधीन स्टॉप डेम जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कांक्रीट हाथ लगाने मात्र से उखड़ने लगे हैं। स्टॉप डेम के निर्माण में गिट्टी की जगह आसपास बिखरे हुए बोल्डर को भरकर सीमेंट का लेप चढ़ा दिया गया था लेकिन बारिश ने निर्माण कार्य के गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है। सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद रोजगार गारंटी योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज परिहार ने जांच का हवाला देते हुए यह भी स्वीकारा है की निर्माण कार्यों में प्रॉपर तरीके से मानीटरिंग के अभाव के चलते ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।