Viral News: अमित शाह के सामने आत्मदाह करने को तैयार हिंदू परिवार

Spread the love

जाने इंदौरवासी के क्यों हुए इतने मजबूर…

Viral News: मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अपराधियों का आतंक इस कदर है कि बहुसंख्यक हिंदू परिवार अपना घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं.परेशान 94 हिंदू परिवारों ने ने इंदौर कलेक्ट्रेट में बेनर पोस्टर लेकर गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.इस दौरान उन्होंने बड़ी चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा है कि 14 जुलाई को पौधरोपण करने के लिए पहुंच रहे देश के गृह मंत्री अमित शाह के सामने वे सामुहिक आत्मदाह तक करेंगे.की चेतावनी दे डाली. बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कीम नंबर 94 के रहवासियों ने बैनर-पोस्टर लेकर गुंडों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की.

Read More- Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी

गुंडों से दहशत में हिंदु परिवार

लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ अपराधियों ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है. गली-मोहल्ले से महिलाओं का निकलना मुश्किल है. अपराधी उनके साथ अश्लील हरकतें करते हैं. दिन-रात उन्हें परेशान करते हैं. रात में पानी की टंकी फोड़ देते हैं. पीने के पानी में हड्डी के टुकड़े डाल देते हैं. स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. क्षेत्रीय पार्षद भी अपराधियों की मदद करता है. ऐसी स्थिति में विरोध करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है.

Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी

Viral News: महिलाओं का घर से बाहर निकला मुश्किल

महिलाओं का कहना है कि  “गुंडों ने अवैध तरीके से 15 मकान बना रखे हैं, जो अपराधियों के हैं. इनमें असलम लोहार, गुलरेज आसिफ, अरबाज, आजम मोईन, चिरागुद्दीन, मुन्ना शादाब, काले खान, अनवर और राजा आदि लोग हैं जो उन्हें परेशान कर रहे हैं. जिले के अन्य अधिकारियों के अलावा जनसुनवाई में भी इस मामले की शिकायत कर चुके हैं लेकिन इंदौर प्रशासन और पुलिस के स्तर पर कोई कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ नहीं हुई.” इस मामले में इंदौर एडीएम सपना लोवंशी का कहना है “रहवासियों की ओर से ज्ञापन आया है. नियम अनुसार जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.”

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST