MP Congress: मध्यप्रदेश के अभितक के सियासी हिस्ट्री में पहली बार बीजेपी ने सभी 29 लोकसभा सीटें जीतक क्लीन स्वीप कर दिया है. कांग्रेस के सबसे मजबूत किले छिंदवाड़ा में भी बीजेपी ने 1 लाख 13 हजार से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत हासिल की है.बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं.और इन सवालों के जवाब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दिए है.जीतू पटवारी ने हार की जिम्मेदारी ली है.
Contents
MP Congress: देश ने संविधान की रक्षा की-पटवारी
एनडीए के 400 पार के दावे के फेल हो जाने के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि देश ने संविधान की रक्षा की है। लोकतंत्र की रक्षा की है। जो मोदी सरकार का तानाशाहीपूर्ण रवैया था, उसे देश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया.देश ने राहुल गांधी की और कांग्रेस पार्टी की नीति को आत्मसात किया है। जिसमें गरीब, आम मिडिल क्लास की बात की गई है उसमें गरीब की बात, महंगाई की बात किसानों की बात, रोजगार की बात है। जो करप्शन की भारतीय जनता पार्टी ने किया उसको लेकर राहुल गांधी की बात को देश ने एक प्रकार से सहमति दी और मुहर लगाई है।
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
MP Congress:बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया-पटवारी
जो मैंडेट है वह मध्यप्रदेश में जरूर निराशाजनक है। हम उसको लेकर निराश हैं, दुखी भी हैं, चिंतित भी हैं। और आगे कैसे अच्छे हो इसके लिए एकजुट भी हैं, जो विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बीच का परिदृश्य था। उस परिदृश्य में यह पहला चुनाव है जब हमारी कोई सरकार नहीं थी, और हमें लड़ना पड़ा। हम बड़े मार्जिन से पिछला चुनाव हारे थे। भाजपा ने जो सत्ता का दुरुपयोग किया और हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं पर जो प्रेशर बनाया, जिस तरीके से बीजेपी जॉइन करने को लेकर पूरा प्रशासन लग रहा यह उसकी का परिणाम है.
MP Congress:परिणामों से मुंह नहीं चुरा सकते-पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो परिणाम आए है उन्हें अस्वीकार नहीं कर सकते। इसे अपना मुंह नहीं चुरा सकते। जो पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसकी जिम्मेदारी लूं। हम एकजुटता के साथ पार्टी को मजबूत करेंगे।
MP Congress:नई सोच के साथ काम करेंगे-पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि नए दौर में लड़ने के लिए सबको मिलकर एक नई सोच के साथ काम करना पड़ेगा। आरोप-प्रत्यारोप के बजाय सिर्फ मैं अच्छा और दूसरा खराब… इससे बचना पड़ेगा। हम सब मिलकर पार्टी की आइडियोलॉजी को घर-घर ले जाने के लिए जमीन पर पूरी ताकत से उतरना पड़ेगा यह स्वाभाविक है।
MP Congress:विधानसभा चुनाव के बाद मिली थी जिम्मेदारी
बीते 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। 230 विधानसभाओं में से कांग्रेस को मात्र 66 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने कब्जा किया था। इस हार के बाद कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष और उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। अब पटवारी के अध्यक्ष रहते हुए लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है