
MP CONGRESS: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना,16 दिसंबर को विधानसभा घेराव की घोषणा
MP CONGRESS: मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। आपको बतादें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में 16 दिसंबर को राजधानी भोपाल में विधानसभा घेराव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व गृहमंत्री और राजपुर विधायक बाला बच्चन ने बड़वानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत जानकारी दी।

16 दिसबंर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव
MP CONGRESS:शनिवार को विधायक राजन मण्डलोई के कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए बाला बच्चन ने बताया कि इस घेराव का उद्देश्य भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करना और सरकार को जिम्मेदारियों का एहसास कराना है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में प्रदेशभर से 50000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
पूर्व गृहमंत्री ने लगाया भाजपा सरकार पर आरोप

MP CONGRESS:पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा की चार बार की सरकार जनता के हर वर्ग को परेशान कर रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित, आदिवासी, महिलाएं, किसान और युवा सभी सरकारी नीतियों की वजह से हताश और परेशान हैं। बच्चन ने कहा कि भाजपा की 4जी सरकार अब पूरी तरह फर्जी साबित हो चुकी है, और यह जनता के लिए काम करने में विफल रही है।
सरकार को नींद से जगाएगी कांग्रेस- बाला बच्चन
MP CONGRESS:उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा घेराव के जरिए कांग्रेस प्रदेश सरकार को नींद से जगाने का प्रयास करेगी और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।