Contents
किसे मिलेगी जिम्मेदारी,किस पर गिरेगी गाज
फैसला आज…
MP Congress: लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश से करारी हार मिलने का बाद राजधानी भोपाल में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है.इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा होगी। साथ ही, चुनाव प्रचार और अन्य जिम्मेदारियों पर लापरवाही बरतने वाले नेताओं और पदाधिकारियों पर भी एक्शन लिया जा सकता है।
Read More: आतंकी हमला: श्रीनगर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत
MP Congress: दिल्ली में हो चुकी है बैठक
दो दिन पहले दिल्ली में CWC की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की गई थी। इसमें हार के कारणों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दिल्ली में हुई बैठक में हुए फैसले के आधार पर आगामी रणनीति पर कांग्रेसजनों से चर्चा करेंगे। पार्टी की आगामी कार्ययोजना पर अमल के लिए कहा जाएगा।
MP Congress: लापरवाह नेता होगे साइड लाइन
बैठक में पार्टी के काम को लेकर गंभीरता न बरतने वाले नेताओं को साइड लाइन करते हुए नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने पर भी फैसला हो सकता है। बताया जाता है कि बैठक में बाला बच्चन की अध्यक्षता में बनी नौ सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट भी पेश होगी इसमें चुनाव संबंधी गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटाने टीम बनाई गई थी। कमेटी में बाला बच्चन के अलावा सोहन लाल बाल्मीकि, फूल सिंह बरैया, झूमा सोलंकी, नारायण, प्रदीप अहिरवार समेत नौ लोग शामिल हैं।
MP Congress: ये नेता कर चुके है विरोध
प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जिम्मेदारी तय करने की बात कह चुके हैं। अजय सिंह ने कहा है कि जब उनके नेता प्रतिपक्ष रहते पार्टी का परफॉर्मेंस कमजोर रहा था, तो उन्होंने इस्तीफा दिया था। अब इतनी बुरी हार मिली है, तो जिम्मेदारी तय होना चाहिए। केंद्रीय नेतृत्व को इस पर फैसला करना चाहिए। उधर, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि जीतू पटवारी को अभी छह महीने का ही समय मिला है। सभी को हार के कारणों का विश्लेषण करना होगा। पार्टी की मजबूती के लिए काम करना होगा।
MP Congress: यूथ कांग्रेस भी करेगी समीक्षा
कांग्रेस की यूथ विंग भी चुनाव में हार की समीक्षा करेगी। बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की मौजूदगी में जिलों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में आगामी कार्य योजना के आधार पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने के साथ काम नहीं करने वालों के नाम सार्वजनिक किए जा सकते हैं।
Watch this: Shrinagar main terriost attack