बुधनी और अमरवाड़ा में उपचुनाव तय,बीना-विजयपुर में इस्तीफा का इंतजार
By-election: लोकसभा चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश में खाली हुई सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरु हो गई है.पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शपथ लेने के बाद अब मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा और बुधनी में विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय हो गया है। शिवराज 18 जून तक विधायक का पद छोड़ सकते हैं। इसके बाद यह विधानसभा सीट रिक्त हो जाएगी। शिवराज के अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देंगे।
Read More: चुनाव के बाद MP कांग्रेस की बड़ी बैठक
By-election: ये कांग्रेस विधायक भी देंगे इस्तीफा!
अमरवाड़ा सीट पहले से रिक्त है। दो अन्य कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल हो चुके है लेकिन उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है।छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह पिछले महीने इस्तीफा दे चुके हैं। यह सीट रिक्त घोषित हो चुकी है। विधायक कमलेश ने 29 मार्च को इस्तीफा दिया है, जिसका नोटिफिकेशन 30 मार्च को हो गया है। इसके बाद 30 सितंबर के पहले यहां नया विधायक चुनना होगा।
By-election: दूसरी ओर, विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत 30 अप्रैल को सार्वजनिक तौर पर बीजेपी जॉइन करने का ऐलान कर चुके हैं। इसी तरह, बीना विधायक निर्मला सप्रे में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी सभा में बीजेपी जॉइन कर चुकी हैं। दोनों ही विधायकों ने इस्तीफा नहीं दिया है।
By-election: कांग्रेस दोनों ही विधायकों का इस्तीफा कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के माध्यम से विधानसभा के 1 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद इनकी सदस्यता को लेकर अंतिम स्थिति साफ होगी।
Watch this: Shrinagar main terriost attack