MP के मंत्री को दो बार लेनी पड़ी शपथ
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले ओबीसी नेता रामनिवास रावत को कुछ ही मिनटों में राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बना दिया गया।
मध्य प्रदेश राज्य के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद फिर से रामनिवास रावत को शपथ लेनी पड़ी। पहले शपथ ले रहे थे जब हॉल में तो उनके मुंह से निकल गया राज्यमंत्री दोबारा शपथ दिलवाई गई दूसरी बार शपथ में कहा गया मध्य प्रदेश राज्य के कैबिनेट मंत्री।
कई बार होता है कि उच्चारण के वक्त ध्यान नहीं रहता लेकिन ऐसा संभवत कम होता है कि दोबारा वापस बुलाया जाए और फिर बैठकर राज भवान का अंदर जो ड्राइंग हल है वहां शपथ दिलानी पड़ी।
दरअसल रामनिवास रावत एक अकेले मंत्री थे, जब कई बार विस्तार होता बहुत सारे मंत्री होते हैं शपथ लेते हैं तो गलती नजर आती है। उनको क्या बोलना है अब उनके मुंह से निकल गया राज्य मंत्री बने कैबिनेट मंत्री और इसी में कंफ्यूजन फैल गया काफी देर तक यह स्थिति बनी रही। कि रामनिवास रावत को राज्यमंत्री बनाया गया या कैबिनेट मंत्री बनाया गया है
इसी वजह से यह भ्रम हो गया और जब बाद में पता चला कि उनके मुंह से राज्यमंत्री निकला है तो उनको वापस बुलाकर मध्य प्रदेश के मंत्री के तौर पर मैं शपथ लेता हूं यह कलवा गया कैबिनेट मंत्री और राजमंत्री आपको पता है अलग तरीके से होते हैं दोनों के बीच में शपथ के तौर पर जो कहा जाता है वो शब्द अलग होते हैं तो अब मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के तौर पर चूंकि वह शपथ में नहीं बोले थे इसलिए उनको दोबारा बुलाना पड़ा और रामनिवास रावत को लेकर भ्रम की स्थिति भी हो गई
सीएम मोहन यादव ने भी खुद स्पष्टीकरण दिया कि भाई उनको राजमंत्री नहीं कैबिनेट मंत्री बनाया गया है राम निवास रावत भी वापस आए शपथ ले ली जिसकी चर्चा हो रही है।
MP Cabinet Expansion
Read More: सिर्फ डेट ऑफ बर्थ से जानें कौनसी है आपकी राशि
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !