![Uttar pradesh dy CM Bjp Report election](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/07/Uttar-pradesh-dy-CM-Bjp-Report-election.jpg?fit=800%2C484&ssl=1)
उत्तर प्रदेश में मंथन हुआ BJP क्यों हारी?
Bjp Report : उत्तर प्रदेश में मंथन हुआ भारतीय जनता पार्टी क्यों हारी। सूत्रों से कुछ खबरें चल रही है ऐसी कि दोनों डिप्टी सीएम बदले जा सकते हैं। पिछले दिनों योगी जी जब दिल्ली से वापस आकर मीटिंग ली तो दोनों डिप्टी सीएम नदारद थे।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बारे में तो यह कहा जा रहा है कि अब वह चाहते हैं कि कुछ और मिले बड़ी जिम्मेदारी मिले। दूसरे डिप्टी सीएम वो हेल्थ मिनिस्ट्री भी देखते हैं। हाथरस में बहुत अच्छा इंतजाम किया उनको भी हटाया जाने की बात चल रही है।
![Uttar pradesh dy CM Bjp Report election](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/07/Uttar-pradesh-dy-CM-Bjp-Report-election-720x436.jpg?resize=640%2C388&ssl=1)
उत्तर प्रदेश में कुछ और ही चलता है संजय निषद वो कह रहे हैं आपने रिजर्वेशन नहीं दिया है, अनुप्रिया पटेल कह रही साहब आप आरक्षण में कुछ कमी कर रहे हो। अरे क्या हो रहा है पेपर कांस्टेबल की भर्ती हुई थी 55000 नौकरियां थी 43 लाख लोग उसमें शामिल हुए गुजरात की कंपनी थी।
अब पिछड़े वर्ग में या दलित वर्ग में एक डिप्टी सीएम बनाया जाएगा ऐसी चर्चा है, यह कांग्रेस की तरफ से भी आया कि दलितों के अंदर संपर्क किया जाएगा. क्योंकि यह जो 20 % वोट है इसमें 12 % जाटव का वोट है। जो मायावती का है
मायावती का वो तो ऑलरेडी भाजपा का है, कुछ वोट इसमें से निकलकर इस बार गठबंधन के तहत आ गया था भारतीय जनता पार्टी को तो य इस वोट को घेरने की बात है मायावती थोड़ी सुस्त पड़ी है तो यह वोट उनकी तरफ आ जाए इस तरह की बातें चल रही है।
उत्तर प्रदेश में और यह खबर आपको सनसनी पैदा कर सकती है हो सकता है। सीएम बदले या डिप्टी सीएम बदले। आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात हरियाणा केरल बिहार उत्तर प्रदेश इन पर आप कर्ज के हाल देखिए महसूस कीजिए कि आंध्र प्रदेश व बिहार पर कितना कर्जा है मध्य प्रदेश पर कितना कर्जा है या गुजरात में कितनी ज्यादा योजनाएं लागू हो रही है
उत्तर प्रदेश के हालात यह हैं अखिलेश के दो साल के बाद बिजली की समस्या खत्म हो गई थी 24 घंटे बिजली आती थी कभी कम हो जाती होगी. उत्तर प्रदेश में अगर आप रहते हैं आप अपने शहर की बिजली का हाल देख लीजिए जितने रिफॉर्म्स अखिलेश यादव ने बिजली के डिपार्टमेंट में किए हैं जो सहूलियत दी है ना पहले दी गई थी और अब इनके बाद कमी हो रही है हालात खराब है बिजली विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि साहब आपके शहर में 65 % खपत ज्यादा हो गई है लिहाज कुछ फाल्ट हो जाए तो फोन मत किया करो और थोड़ा सा कम बिजली जलाओ गर्मी बढ़ती जा रही है।
Bjp Report
Read More: सिर्फ डेट ऑफ बर्थ से जानें कौनसी है आपकी राशि
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !