Contents
कहा-जल्द किया जाएंगा समस्या का समाधान
Mp Breaking News: इंदौर में बीजेपी कार्यालय में सामाजिक एवं न्याय मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने एक प्रेसवार्ता कर टांसजेण्डरों की समस्या सुनी और उनकी समस्या के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
MP NEWS: ट्रांसजैंडरों ने कलेक्टर को बताई थी समस्या
ट्रांसजैंडरों वेलफेयर बोर्ड और एनजीओ के मेम्बरो की इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के साथ एक बैठक हुई जिसमे ट्रांसजेंडरों ने अपनी कई समस्याओ से कलेक्टर को अवगत कराया था जिसमे सबसे पहले तो उनकी मुख्य समस्या सरकारी विभागों में उनके लिए अलग टॉयलेट व्यवस्था की जाए. उनके लिए शार्ट स्टे होम की सुविधा की जाए और सबसे ज्यादा जरुरी ट्रांसजेंडर किलिनीक बनाने का है.
Read More- International tiger day: आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस
MP NEWS: सरकार देगी अलग टॉयलेट की सुविधा
केंद्र मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक से प्रेस वार्ता में पूछा गया सवाल ट्रांसजेंडर के लिए सरकारी विभाग में टॉयलेट की सुविधा आपकी सरकार देगी क्या केंद्र मंत्री ने बताया कि देश के सभी राज्यों में सोशल वेलफेयर मिनिस्ट्री सेक्रेटरी है और मंत्री हैं हमारी सरकार उनसे सामूहिक रूप से चर्चा करके इसमें जल्दी ट्रांसजैंडरों के लिए कुछ निर्णय लिया जाएगा और उन्हें ये सुविधाएं जल्द से जल्द मुहैया कराइ जाएगी।