Contents
किडनैपिंग का वीडियो वायरल
MP Breaking News: अभी तक आपने लोगों के अपहरण के कई मामले सुने और देखे होगे.लेकिन मध्यप्रदेश के शहडोल में जो मामला सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है क्योंकि यहां किसी आदमी और बच्चे का नहीं बल्कि कुत्ते का किडनैप हुआ है वो भी पालतू कुत्ते का.
बाइक सवारों ने किया कुत्ते का किडनैप
शहडोल में प्रतिष्ठित ओचानी परिवार का पालतू कुत्ते को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने बिस्किट खिलाकर कुत्ते को किडनैप कर लिया, इस दौरान क्षेत्र लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, कुत्ते के किडनैपिंग की घटना का विडियो शोसल मीडिया में तेजी से वायल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है ।
Read More- Hamas Chief Ismail Haniyeh Killed : हमास प्रमुख इस्माइल हानिया ने तेहरान में मारा गया
MP Breaking News: सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शहडोल के कोतवाली अंतर्गत चपरा क्वार्टर के पास रहने वाले दौलत ओचानी के पालतू कुत्ता जो कि घर के बाहर घूम रहा था ,तभी एक बाइक में सवार दो युवक आए कुत्ते को बिस्किट खिलाकर बहला के उसे साथ ले गए,
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
MP Breaking News: पालतू था कुत्ता
इस दौरान क्षेत्र लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, कुत्ते के किडनैपिंग की घटना का विडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है ।