Contents
7 मंत्रियों को सौंपी गई सत्र की जिम्मेदारी
MP Assembly Session: मध्यप्रदेश का विधानसभा सत्र 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में सीएम डॉ. मोहन यादव ने 7 मंत्रियों को अधिकृत किया गया है, जो मुख्यमंत्री की तरफ से सदन में मोर्चा संभालेंगे और विपक्षों के तमाम हमलों का जवाब देने के लिए सामने होंगे. इन मंत्रियों की जानकारी सीएम मोहन यादव द्वारा विधानसभा में भी दे दी गई है।
Read More- Bomb Threats: दिल्ली के 10 से ज़्यादा संग्रहालयों को बम से उड़ाने की धमकी; जाँच शुरू
MP Assembly Session: 1 जुलाई से शुरु हो रहा सत्र
1 जुलाई से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई इस बार का सत्र काफी लंबा भी रहेगा. सीएम डॉ. मोहन यादव के पास कई विभागों का कार्यभार मौजूद है. इनमें सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, जेल, खनिज साधान, विधि एवं विधायी कार्य, विज्ञान व प्रोद्योगिकी विभाग आदि शामिल हैं.विधानसभा में इन विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाने पर सीधे मुख्यमंत्री जवाब नहीं देंगे. मुख्यमंत्री की जगह उनके नियुक्त किए गए मंत्री इन सवालों के जवाब देंगे.
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
MP Assembly Session: सीएम की टीम के मंत्री
कृष्णा गौर
गौतम टेटवाल
नरेन्द्र शिवाजी पटेल
धर्मेंद्र सिंह लोधी
प्रतिमा बागरी
दिलीप अहिरवार
राधा सिंह
पहला लंबा सत्र
MP Assembly Session: मध्यप्रदेश का मॉनसून सत्र कई मायनों में अलग होने जा रहा है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला लंबा सत्र होगा. 16वीं विधानसभा के गठन के बाद दो सत्र हुए हैं, इसमें पहले सत्र में 4 बैठकें और दूसरे सत्र में 6 बैठकें ही हुई थीं. 1 जुलाई से शुरू होने जा रहे तीसरे सत्र में 19 बैठकें होंगी.
MP Assembly Session: सत्र के हंगामे दार रहने के आसार
इस सत्र में राज्य सरकार अपना पूरा बजट पेश करेगी. इसके अलावा कई विधेयक भी सरकार लेकर आएगी. वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस सत्र में भी हमलावर दिखाई देगा. कांग्रेस लगातार कानून व्यवस्था, नर्सिंग घोटाला, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर सीधे मुख्यमंत्री पर निशाना साध रही है. सदन में भी कांग्रेस सरकार को घेरते दिखाई देगी.