Contents
जाने आपके यहां कब पहुंचेगा मानसून
Monsoon: इस साल मानसून अपने सामान्य समय से एक दिन पहले ही दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून को पहुंचने वाला मानसून इस बार एक दिन पहले यानिकि 31 मई को केरल पहुंचेगा। इसके में एक या दो दिन का अंतर भी हो सकता है.
Read More: Nata Pratha: ना रस्में ना फेरे, ऐसा Live in जिसमें होती हैं समाज की मर्जी
Monsoon: मौसम विभाग की माने तो, बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर और द्वीप समूह पर मानसून के दो दिन पहले यानी 19 मई को ही पहुंचने की आशंका है, जबकि वहां दस्तक देने की सामान्य तारीख 21 मई है। पिछले बार भी मानसून ने अंडमान-निकोबार में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था।
पिछली बार 8 जून को दी थी दस्तक
Monsoon: पिछले बार मानसून ने केरल में 8 जून को दस्तक दी थी…IMD के मुताबिक, बीते 150 साल में मानसून के केरल पहुंचने की तारीखें काफी अलग रही हैं। 1918 में मानसून सबसे पहले 11 मई को केरल पहुंच गया था, 1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल पहुंचा। बीते चार साल की बात करें तो 2020 में मानसून 1 जून को, 2021 में 3 जून को, 2022 में 29 मई को और 2023 में 8 जून को केरल पहुंचा था।
Monsoon: नीना से अच्छी बारिश का अनुमान
Monsoon: जलवायु के दो पैटर्न होते हैं, अल नीनो और ला नीना। पिछले साल अल-नीनो सक्रिय था, जबकि इस बार फिर अल-नीनो की संभावना बन रही है.पिछले साल अल-नीनो के समय सामान्य से कम 94 फीसदी बारिश हुई थी। 2020 से 2022 के दौरान ला-नीना ट्रिपल डिप के दौरान बारिश औसत से अधिक हुई थी।
जाने क्या है ला नीना और अल नीनो
अल नीनो: इसमें समुद्र का तापमान 3 से 4 डिग्री बढ़ जाता है। इसका प्रभाव 10 साल में दो बार होता है। इसके प्रभाव से ज्यादा बारिश वाले क्षेत्र में कम और कम बारिश वाले क्षेत्र में ज्यादा बारिश होती है।
ला नीना: इसमें समुद्र का पानी तेजी से ठंडा होता है। इसका दुनियाभर के मौसम पर असर पड़ता है। आसमान में बादल छाते हैं और अच्छी बारिश होती है।
Monsoon: मौसम का ताजा हाल
20 मई तक MP-राजस्थान समेत 12 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 मई से 20 मई के बीच अलग-अलग दिनों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीट वेव का अलर्ट है। इसके अलावा 16 मई को असम, मेघालय, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और बिहार में उमसभरी गर्मी रहेगी।बात मध्यप्रदेश की करे तो पिछले एक सप्ताह से आंधी, बारिश और ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर हो गया। प्रदेश के उत्तरी हिस्से, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। 19 मई तक ग्वालियर-चंबल में हीट वेव, यानी गर्म हवाएं चलेंगी। दक्षिणी जिले खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अगले 2 दिन तक हल्की बारिश होगी और बादल भी रहेंगे।