Mohan Yadav Latest News: सीएम ने भुट्टे का लुत्फ उठाते सुनी समस्या दुकानदार बोली- 25 साल से बिजली और पानी की समस्यासीएम डॉक्टर मोहन यादव अपने इंदौर दौरे के दौरान उन्हे रास्ते में सड़क किनारे भुट्टे की दुकान दिखी.जिसे देख सीएम को रहा नहीं गया और उन्होंने दुकान पर अपने काफिले को रुकवा दिया.और फिर भुट्टे का लुत्फ लिया इस दौरान उन्होंने दुकान चलाने वाली सुमन पाटीदार से चर्चा की।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Contents
महिला ने सीएम को बताई समस्या
MP CM: भुट्टे का लुत्फ लेते समय जब सीएम ने महिला से चर्चा की तो महिला ने सीएम के सामने अपनी समस्या बताई महिला ने बताया कि वो रामचंद्र नगर के पास रहती हैं।यहां न लाइट की व्यवस्था है और न पानी की। 25 साल से परेशानी झेल रहे हैं।
Read More- CG assembly session News: सीएम साय का बड़ा ऐलान
Mohan Yadav Latest News: सीएम ने कलेक्टर दिए निर्देश
सीएम ने कलेक्टर को बुलाकर कहा कि इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाइए और समस्याएं हल करवाइए। इस दौरान निरंजनसिंह चौहान व पार्षद संध्या यादव, नरेंद्र सलूजा मौजूद थे।