Minor Becomes Mother Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में ऐसी घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया। जहां 14 साल की लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। सुबह करीब पांच बजे एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची। जांच में डॉक्टरों को पता चला कि नाबालिग गर्भवती है। अस्पताल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। दर्द से कराहती नाबालिग ने सामान्य प्रसव से स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया।

हॉस्पिटल पहुंचा रेपिस्ट
बच्चा होने की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा जिले के शीतलाखेत का रहने वाला रेप का आरोपी सूरज बीडी पांडे अस्पताल में पहुंच गया। वह नाबालिग के मां बनने की खुशी में मिठाइयां बांटने की कोशिश करने लगा। उसको ऐसा करते देख अस्पताल में मौजूद लोग दंग रह गए। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंच गई। इसकी भनक लगते ही आरोपी मिठाई का डिब्बा छोड़कर वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे मौके से ही दबोच लिया।

Minor Becomes Mother Nainital: फेसबुक से मुलाकात
सूरज ने ही इस नाबालिग से रेप किया था। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सूरज तीन साल पहले काम की तलाश में नैनीताल आया था और एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा। करीब 2 साल पहले उसकी पहचान फेसबुक के जरिए नाबालिग से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ा और आरोपी ने किशोरी का यौन शोषण किया, जिसके चलते वह प्रेगनेंट हो गई थी।
