Mi Vs Srh: आज शाम 7.30 बजे आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अलग रहा है। मुंबई की टीम ने इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। तो वहीं पैट कमिंस की कप्तानी में ये टीम इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। कमिंस की कप्तानी में ये टीम बिलकुल चैंपियन की तरह खेली है। पिछले मैच में हैदराबाद ने मुंबई को हरा दिया था।
Contents
Mi Vs Srh: हैदराबाद का इस सीजन का प्रदर्शन
Mi Vs Srh: इस सीजन में हैदराबाद का प्रदर्शन देखें तो इस टीम ने कमिंस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। इस टीम ने इस सीजन कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमे से ये टीम 6 मुकाबलों में जीतने में कामयाब रही है। बाकी 4 मैच में इसे हार का सामना करना पड़ा है। और इस सीजन में ये टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं। इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत है। बतादें हैदराबाद इस सीजन आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
Read More- KKR VS MI 2024: KKR के खिलाफ रोहित को क्यों बनाया गया इम्पैक्ट प्लेयर? चावला ने किया खुलासा
Mi Vs Srh: मुंबई का इस सीजन का प्रदर्शन
इसके अलावा मुंबई की बात करें तो इस टीम ने इस साल अपने फैंस को काफी निराश किया है। इस टीम ने इस साल काफी खराब क्रिकेट खेली है। मुंम्बई ने इस सीजन कुल 11 मैच में महज 3 ही जीत हासिल की है। और इस सीजन ये टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। हार्दिक की कप्तानी ने इस सीजन सभी फैंस को निराश किया है। ये टीम इस साल प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई है।
मुंबई की संभावित 11
Rohit Sharma, Ishan Kishan (wk), S Yadav, Tilak Varma, N Wadhera, HH Pandya (C), Tim David, Mohammad Nabi, Piyush Chawla, G Coetzee, J Bumrah
हैदराबाद की संभावित 11
Travis Head, Abhishek Sharma, Anmolpreet Singh, Heinrich Klaasen (wk), Nitish Reddy, Abdul Samad, Shahbaz Ahmed, Marco Jansen, Pat Cummins (c), Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan