MI vs LSG: IPL प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जॉयंट्स से वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी। या मैच दोनों टीमों के लिए खास होने वाला हैछ MI अपने आखिरी मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने की कोशिश करेंगी, जबकि LSG इस मैच को जीत कर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखेगी। अगर LSG भारी अंतर से जीत भी जाती है तो भी टॉप 4 में पहुंचने की पॉसिबिलिटी न के बराबर है। तीन मैचों में लगातार हार से लखनऊ ने पॉइंट्स के साथ रनरेट भी खराब हो गया है।
Contents
प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम
MI vs LSG: पांच बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी। नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ इस सीजन में टीम का गेम अच्छा नहीं रहा। MI ने अब तक 13 मैचों में से बस 4 मैच ही जीते है। और टीम के 10 नंबर ही है।
Read More: Sunil Chhetri: भारतीय कप्तान ने लिया सन्यास, 6 जून को खेलेंगे आखरी मुकाबला
MI vs LSG: बारिश खड़ी कर सकती है मुश्किलें
मुंबई और लखनऊ के बीच ये आखिरी मैच वानखेड़े में खेला जाएगा। यहां कुछ दिन पहले ही तूफान आया था जिसने तबाही मचा दी थी। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये मैच हो पाएगा ? एक्यूवेदर के मुताबिक देर रात में तूफान आ सकता है। लेकिन फैंस नहीं चाहेंगे कि ऐसा कुछ हो।
अगर ये मैच बारिश के कारण रद्द जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। वहीं बारिश लखनऊ के प्लेऑफ के अरमानों पर पानी फेर सकती है।
रोहित शर्मा का MI के लिए आखिरी मैच ?
MI vs LSG: IPL का 67वां मैच रोहित शर्मा का मुंबई के लिए आखिरी मैच हो सकता है। जब से हार्दिक पांड्या को नया केप्टन बनाया है तब से ऐसा अनुमान लगााया जा रहा है, कि ये हिटमैन का MI के लिए आखिरी सीजन हो सकता है।
ऐसी भी खबरें है, की टीम का माहौल भी ठीक नहीं है। टीम 2 हिस्सों में बट गई है। इसके अलावा फैंस भी हर मैच में रोहित को जमकर सपोर्ट कर रहे थे, और हार्दिक के लिए हुटिंग कर रहे थे।
हिटमैन KKR के लिए खेलेंगे ?
MI vs LSG: ऐसा कहा जा रहा है, कि रोहित शर्मा अगले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं। एक वीडियो में रोहित शर्मा ऐसा कहते दिखे कि ये तो उनका लास्ट मैच है। हालांकि इस बाद में कितनी सच्चाई है ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है।