Contents
CM मोहन यादव ने प्रोजेक्ट पर लगाई मुहर
Metro Project: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो ट्रेन चलाने पर मुहर लगा दी है। सिंहस्थ 2028 से पहले यह काम पूरा हो जाएगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। उज्जैन तक मेट्रो चलाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे हो चुका है। आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक ‘वंदे मेट्रो’ चलाई जाएगी, यह स्पष्ट हो गया है।
सीएम मोहन यादव ने बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश के बड़े नगरों के लिए नए ट्रैफिक प्लान की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण इंदौर-उज्जैन के मध्य मेट्रो ट्रेन के संचालन का निर्णय शामिल है, जो सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही की सुविधा की दृष्टि से भी उपयोगी होगा.
Read More- How To Get Refund In Online Shopping 2024: ऑनलाइन ऑर्डर में निकल जाए चूहा-सांप, जानिए क्या करें?
Metro Project: MP का तीसरा मेट्रो शहर उज्जैन
प्रदेश की बात करें तो मेट्रो से जुड़े इंदौर, भोपाल के बाद उज्जैन तीसरा शहर होगा। मेट्रो के लिए इंदौर में 25 और भोपाल में 27 ट्रेनों को संचालन विभिन्न रूट्स पर किया जाएगा। इंदौर में 31.3 किलोमीटर में काम चल रहा है। जबकि भोपाल में कुल 16.7 किमी का काम होना है।
Read More- How To Get Refund In Online Shopping 2024: ऑनलाइन ऑर्डर में निकल जाए चूहा-सांप, जानिए क्या करें?
Metro Project: तीन चरणों में काम होगा पूरा
Metro Project: बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि भोपाल में एम्स से करोंद चौराहे तक कुल 16.74 किलोमीटर की लंबाई में मेट्रो की लाइन तैयार करने का कार्य तीन चरणों में पूरा होगा. पहला चरण सात किलोमीटर का है, जिसमें 8 स्टेशन शामिल हैं जो सभी एलिवेटेड होंगे. इंदौर मेट्रो की प्रगति पर अफसरों ने बताया गया कि कुल 31.32 किलोमीटर में कार्य हो रहा है. इंदौर में कुल 28 स्टेशन बनेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद कहा कि सुगम यातायात के लिए प्रदेश के बड़े नगरों जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मेट्रो के साथ वंदे मेट्रो, रोप-वे, इलेक्ट्रिक-बस और केबल-कार जैसे साधनों का उपयोग किया जाएगा.