MP Crime News 2024: पन्ना में खाकी पर भारी शराब!थाना परिसर में घुसकर पुलिसकर्मियों से की मारपीट

Spread the love

जाने क्या है पूरा मामला..

MP Crime News: मध्यप्रदेश में बदमाश कितने बेखौफ होते जा रहा है.इसकी बानगी पन्ना में देखने को मिली जहां शराब के नशे में धुत बदमाशों ने कोतवाली थाना परिसर के अंदर घुसकर पहले फरियादियों को डराया धमकाया, इस दौरान आरक्षकों ने उन्हें रोका तो थाने के अंदर ही उनके साथ अभद्रता कर हाथापाई शुरू कर दी, जिससे कोतवाली थाने में हड़कंप मच गया, थाने में मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह दोनों बदमाशों को दबोचा।

Read More- How To Get Refund In Online Shopping 2024: ऑनलाइन ऑर्डर में निकल जाए चूहा-सांप, जानिए क्या करें?

MP Crime News: थाने में फरियादी को धमकाने पहुचे थे शराबी

MP Crime News: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फरियादी राजदीप वर्मा अपनी मां सुमित्रा वर्मा और भाई राजकमल वर्मा के साथ अपने चाचा सुरेश प्रसाद वर्मा और जितेंद्र वर्मा के खिलाफ शराब और मुर्गा खाने के लिए पैसा मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी, फरियादी शिकायत दर्ज करा ही रहे थे, कि तभी शराब के नशे में धुत होकर सुरेश प्रसाद वर्मा और जितेंद्र वर्मा भी पुलिस थाने कोतवाली पहुंच गये, दोनों ने पहले तो थाने के अंदर फरियादियों के साथ गाली गलौज कर डराया धमकाया, और जब आरोपियों का दुस्साहस देख थाने में मौजूद आरक्षक विनय वर्मा और संदीप तिवारी ने दोनों को रोका, तो शराब के नशे में धुत दोनो बदमाशो ने आरक्षकों के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

Read More- How To Get Refund In Online Shopping 2024: ऑनलाइन ऑर्डर में निकल जाए चूहा-सांप, जानिए क्या करें?

MP Crime News: पुलिस ने बदमाशों की ली खबर

जब बदमाश फरियादियों की धमका रहे थे तभी चीख पुकार सुनकर थाने में मौजूद स्टॉप भी पहुंचा और दोनों बदमाशों को किसी तरह गिरफ्तार किया और फिर उनकी जमकर खबर ली आरक्षक विनय वर्मा की शिकायत पर दोनों बदमाशो के खिलाफ पुलिस थाने के अंदर गाली गलौज मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज किया गया है।

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST