Viral Memes on Dharmendra: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर की लगभग दोपहर 1 बजे निधन हो गया, जिसके बाद उनके फैमिली के साथ- साथ फिल्मी जगत में भी मातम पसर गया। एक ओर घरवालो से लेकर फैंस तक हर कोई धर्मेंद्र के निधन से काफी दुखी हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने इस भावुक पल को भी मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें। एक्टर के निधन के बाद उनके कई वीडियो मीम्स के तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Read More: Palash Muchhala Betrayed Smriti: पलाश ने दिया स्मृति को धोखा, पिता को आया हार्ट अटैक!
Viral Memes on Dharmendra:धरमपाजी पर बने मीम्स..वीडियो वायरल
निधन के बाद कई लोगों ने धरमपाजी की वीडियो शेयर कर उनका मीम्स बनाया है, जो कि काफी अशोभनीय है, एक “memarpit” के नाम के यूजर ने एक यमला पगला दिवाना मूवी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र यंग लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। और उस वीडियो में लिखा है कि – Dharam ji spending his first night in heaven’।
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा – ‘miss you Dharam’

वीडियो देख भड़के फैंस
वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा कि – ‘भाई कुछ करने से पहले बस एक बार सोच तो लिया करो’, दूसरे ने गुस्से में अपशब्द कहते हुए वीडियो शेयर करने वाले यूजर को गाली दी, एक ने लिखा कि – ‘ सनी देओल मरेगा तब अच्छा रहेगा क्या’, एक ने लिखा कि – ‘Now is humanity is died really shameless’।
एक ने लिखा कि – ‘Don’t disrespect a legend’,एक ने गुस्से में लिखा कि – ‘तुम लोगों को दिमाग नहीं है किसी के डेथ के बाद तुम उनका ऐसा मजाक उड़ा रहे हो, view के लिए और कितना गिरोगे’।
24 को हुई मौत पहले घर में चल रहा था इलाज
सुपरस्टार धर्मेंद्र को 12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनके डॉक्टरों ने बताया कि अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा, जैसा कि परिवार की इच्छा थी।
डिस्चार्ज के बाद सुरक्षा के किए गए थे खास इंतजाम…
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र एम्बुलेंस से अपने जुहू स्थित घर लौटे। पुलिस ने मीडिया और भीड़ को रोकने के लिए उनके घर के पास वाली गली बंद कर दी।
सांस लेने में थी दिक्कत
एक्टर को सासं लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से धर्मेंद्र कभी हॉस्पिटल में भर्ती हो रहें हैं, तो कभी घर लौट रहें हैं।
