दिल्ली ब्लास्ट पर सियासत तेज
mehbooba mufti statement delhi: 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को दहला दिया था। अभी जांच एजेंसियां सुराग जोड़ ही रही थीं कि इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। उनका कहना है कि सरकार ने कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन अब दिल्ली ही असुरक्षित हो गई है।
कश्मीर में सब ठीक बताने वाले अब जवाब दें -मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने ब्लास्ट को केंद्र की नीतियों की विफलता बताया। उन्होंने कहा आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानियां लाल किले के सामने गूंज रही हैं। जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन आपकी नीतियों ने दिल्ली को ही असुरक्षित कर दिया। उनके बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। याद दिला दें, ब्लास्ट में पुलवामा के रहने वाले डॉ. उमर ने खुद को विस्फोटक सहित उड़ा लिया था। इस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई और 20 से ज्यादा घायल हुए थे।
बड़ी बातें: देश कुर्सी से बड़ा है
महबूबा ने अपने बयान में राजनीति के तरीके पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट मिल सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है, यह सोचना पड़ेगा। दिल्ली में शायद यह सोच है कि जितना ज्यादा विभाजन, उतना ज्यादा फायदा। यह खतरनाक सोच है। देश किसी की कुर्सी से बड़ा है बहुत बड़ा।
युवाओं से अपील
महबूबा ने यह भी कहा जो युवा ऐसे कामों में शामिल हो रहे हैं, वे अपने परिवार और देश दोनों को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं। आप जिनकी जिंदगी बचाने का दावा करते हैं, वही आपके कारण खतरे में पड़ जाते हैं।
BJP का पलटवार: आतंकवादी बचाओ गैंग फिर सक्रिय
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने महबूबा के बयान को आतंकवादी बचाओ गैंग की नई किस्त बताया। उन्होंने कहा मुफ्ती वही नेता हैं जिन्होंने बुरहान वानी जैसे आतंकियों को निर्दोष बताया था। विपक्ष आतंकवाद को सामान्य दिखाने की कोशिश कर रहा है। यह वही तुष्टिकरण वाली राजनीति है जिसे पहले पी. चिदंबरम और अबू आज़मी भी आगे बढ़ा चुके हैं। सियासी बयानबाज़ी अब इस मामले को एक नए राजनीतिक मोड़ पर ले जा रही है, जबकि जांच एजेंसियां अभी भी इस मॉड्यूल की परतें खोलने में जुटी हैं।
जांच जारी: कई राज्यों की एजेंसियां एक साथ काम पर
NIA, NSG, ED और दिल्ली–हरियाणा J&K, UP पुलिस मिलकर इस व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की जांच कर रहे हैं। अब तक 6 डॉक्टरों की गिरफ्तारी ने इस केस को और रहस्यमय बना दिया है।
