Contents
एमपी के इस जिले से निकला कनेक्शन
MDMA Drugs Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए 1800 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स के मामले बड़ी अपडेट सामने आया है. ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप की जब्ती में भोपाल के अमित चतुर्वेदी और महाराष्ट्र के नासिक निवासी सान्याल प्रकाश बाने की गिरफ्तार के बाद इस मामले का मंदसौर से कनेक्शन निकलकर आया है.
ड्रग्स कांड का मंदसौर कनेक्शन
एटीएस और एनसीबी की टीमों ने इस गैंग से जुड़े मंदसौर जिले के निवासी मुख्य तस्कर हरीश आंजना को भी गिरफ्तार किया है. हरीश अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मालिया खेरखेड़ा का निवासी है. इस बड़ी कार्रवाई में टीम ने करीब 5000 किलोग्राम कच्चा माल और ड्रग बनाने के आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं.
MDMA Drugs Case: जाने क्या होता है एमडी ड्रग्स?
एमडीएमए जिसे मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन या एक्सटैसी के नाम से जाना जाता है. ये एक बेहद खतरनाक सिंथेटिक और साइकोएक्टिव ड्रग है. यह सीधे तौर पर दिमागी गतिविधियों से छेड़छाड़ करता है, ये कुछ पल के लिए शरीर में उच्च ऊर्जा और कई तरह की भावनाओं को जन्म देता है, जिससे व्यक्ति को उच्च दर्जे का मति भ्रम भी पैदा होता है. इस ड्रग्स को मौली या एक्स भी कहा जाता है, जो व्यक्ति को भयानक डिप्रेशन में ले जाता है और मौत का कारण भी बनता है.