फिल्म शूटिंग के लिए रवाना हुई मुंबई मोनालिसा
Viral girl monalisa in bollywood: खबर महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की है, बतादें की वायरल गर्ल मोनालिसा अब एक्टिंग करने मुंबई जा रहीं हैं। मोनालिसा ने कहा कि मैं मुंबई जा रहीं हूं एक्टिंग करने मुझे आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। डायरेक्टर के असिस्टेंट महेंद्र लोधी और परिवार के साथ शूटिंग के लिए महेश्वर से मुंबई के लिए मोनालिसा रवाना हो गईं हैं। साथ में थाना इंचार्ज ने भी मोनालिसा के साथ फोटो खिंचवाई।
watch now: Mamata कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा
महाकुंभ से वायरल हुई थी मोनालिसा
Viral girl monalisa in bollywood: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर के वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाली प्रयागराज महाकुंभ की सबसे चर्चित और खूबसूरत नीली आंखों वाली 17 वर्षीय मोनालिसा भोंसले फ़िल्म “द मणिपुर डायरीज” की शूटिंग के लिए महेश्वर से मुंबई के लिए रवाना हुई। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के सहयोगी महेंद्र लोधी पर्यटन नगर महेश्वर पहुंचे।
मोनालिसा के साथ पुलिस वालों ने खिंचवाई फोटो
Viral girl monalisa in bollywood: बतादें की निजी कार से पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर लोधी ने मोनालिसा के परिवार से चर्चा की और फिल्म मणिपुर डायरी की शूटिंग के लिए मोनालिसा को लेकर मुम्बई के लिए निकले। मोनालिसा और उसके परिवार को सुरक्षित पहुंचाने के लिए थाना इंचार्ज जगदीश गोयल से भी असिस्टेंट डायरेक्टर महेंद्र लोधी मिले। थाना इंचार्ज गोयल और अन्य पुलिस स्टाफ ने भावी हीरोइन मोनालिसा के साथ और परिवार के साथ तस्वीर खिंचवाई और बधाई भी दी।
read more: छतरपुर जुए में अपनी बेगम हारा पति!
