Major Naxalite conspiracy Gariaband: नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन अलग-अलग जंगल इलाकों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह बरामदगी समय रहते हो गई, जिससे एक बड़ी वारदात टल गई।
Major Naxalite conspiracy Gariaband: तीन स्थानों से मिला विस्फोटक सामान
पुलिस ने बताया कि शोभा और जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान सायबिनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों में यह सामग्री मिली।
- बरामद सामान
- 4 कुकर बम
- इलेक्ट्रिक वायर और डिटोनेटर
- पटाखा सामग्री और राशन
पुलिस का मानना है कि इन सामग्रियों का उपयोग नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करना चाहते थे।
समय रहते साजिश नाकाम: Major Naxalite conspiracy Gariaband
पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान यह बरामदगी की गई। यदि यह सामग्री समय पर न मिलती, तो नक्सली किसी बड़ी IED विस्फोटक वारदात को अंजाम दे सकते थे। उन्होंने कहा कि इलाके में सर्चिंग अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
लगातार चल रहा अभियान
सुरक्षा बलों ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से नक्सली गतिविधियों के संकेत मिले थे, जिसके बाद यह संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस अब बरामद विस्फोटक सामग्री की फोरेंसिक जांच करा रही है ताकि नक्सल संगठन के ठिकानों का पता लगाया जा सके।
Read More:- जब ज़िंदगी ने गिराया… तभी सीखा उठना वो सच्ची कहानी जो दिल छू जाए
