Contents
मंजर देख श्रद्धालुओं के उड़े होश
Read More: बाल श्रम पर सीएम मोहन यादव सख्त
Maihar Temple: मध्यप्रदेश के सतना में सनसनीखेज मामला सामने आया है.जहां प्रसिद्ध मां शारदा देवी मंदिर के पीछे जंगल में पेड़ पर लटके तीन कंकाल मिले है.जिसमें से दो शव पुरुष के हैं, जबकि एक लाश महिला की है. कपड़ों से घटना ठंड के मौसम की लग रही है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में लगी है.कपड़ो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना शर्दी के मौसम की है क्योंकि शवों के उपर स्वेटर, जैकट और शॉल मिला है.
Maihar Temple: जंगल में पेड़ पर लटके थे शव
पुलिस ने बताया कि जब कुछ लोग ‘मां शारदा देवी मंदिर के पीछे जंगल की तरफ गई एक महिला ने वहां एक साथ तीन शव देखें. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो दो पुरुषों के कंकाल पेड़ पर लटक रहे थे, जबकि महिला का कंकाल जमीन पर पड़ा था. मृतकों ने ठंड के कपड़े पहन रखे थे. पुरुषों के शव पर जैकेट थी जबकि महिला के शव पर शॉल पड़ी थी. शव पूरी तरह नष्ट होकर कंकाल में तब्दील हो चुके हैं. स्थिति को देख कर फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी मौत की घटना ठंड के महीने में हुई है’.
Maihar Temple: घटना की पड़ताल में जुटी पुलिस
एसपी सुधीर अग्रवाल और सीएसपी राजीव पाठक फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच में जुट गये हैं. फिलहाल शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. ये भी खुलासा नहीं हो सका है कि, ये यहां कैसे पहुंचे और इनकी मौत कैसे हुई है. पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है, जिससे पता लगाया जा सके कि ये हत्या है या आत्महत्या और घटना के पीछे की वजह क्या है.
ये भी देखे : Kanchanjunga Express Accident