Mahakumbh 2025: हीलियम गैस से भरे गर्म हवा के गुब्बारे में विस्फोट
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा हो गया है। सोमवार को हीलियम गैस से भरा गर्म हवा का गुब्बारा फट गया था, जिससे उसमें सवार छह तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक भक्त की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गुब्बारे में सवार छह श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलसे
हादसा महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 20 में अखाड़ा रोड के पास हुआ, जहां सोमवार दोपहर वसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान हीलियम गैस से भरा गर्म हवा का गुब्बारा फट गया। सौभाग्य से, गर्म हवा का गुब्बारा उड़ान भरने से पहले फट गया और दुर्घटना अधिक ऊंचाई पर हुई होती तो यह घटना और अधिक गंभीर हो सकती थी। घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से महाकुंभ के उप-केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया।
Read More:- Ten and twenty rupees coin : 10 और 20 रुपये के सिक्कों को लेकर बड़ी खबर
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के दिन भी हादसा
घायलों की पहचान प्रदीप, अमन, निखिल, मयंक, ललित और शुभम के रूप में हुई है। इनमें प्रदीप और निखिल ऋषिकेश के रहने वाले हैं, जबकि अमन हरिद्वार का रहने वाला है, ललित मध्य प्रदेश के खरगोन का रहने वाला है, शुभम इंदौर का रहने वाला है और मयंक प्रयागराज का रहने वाला है। इससे पहले मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में तबाही से कई लोगों की जान चली गई थी।
