भोपाल में ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर
Madhya Pradesh France cultural MoU: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास ‘समत्व’ में मध्यप्रदेश, भारत में फ्रांसीसी दूतावास और अलायंस फ्रांसेज़ डी भोपाल के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग को बल देगा और अगले तीन वर्षों तक वैध रहेगा।
मुख्यमंत्री ने जताई उत्सुकता, फ्रांस दौरे की जानकारी दी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एमओयू न केवल सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश के कलाकारों को वैश्विक मंच और पहचान भी दिलाएगा। उन्होंने बताया कि उनका अगला माह फ्रांस दौरा प्रस्तावित है, जिसमें व्यापारिक और सांस्कृतिक संभावनाओं को विस्तार देने की योजना है।
फ्रांसीसी राजदूत ने जताई साझेदारी पर प्रसन्नता
भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मथौ ने कहा कि उन्हें इस महत्वपूर्ण साझेदारी पर गर्व है। यह समझौता पर्यटन, पर्यावरण, शिक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत-फ्रांस संबंधों को और मजबूत करेगा। इससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सेतु और सशक्त होंगे।
इंडो-फ्रेंच सांस्कृतिक कैलेंडर बनेगा आकर्षण का केंद्र
एमओयू के तहत हर साल एक इंडो-फ्रेंच सांस्कृतिक कैलेंडर जारी किया जाएगा जिसमें कला, संगीत, नृत्य, प्रदर्शनियां, फिल्में और खानपान से जुड़े कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके साथ ही पर्यटन प्रचार सामग्री का फ्रेंच में अनुवाद किया जाएगा और गाइड्स को फ्रेंच भाषा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
वैश्विक पहचान की दिशा में प्रदेश का कदम
Madhya Pradesh France cultural MoU: यह समझौता प्रदेश की सांस्कृतिक रणनीति को मजबूती देगा और कलाकारों, छात्रों और शिल्पकारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश की वैश्विक पहचान की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। इस मौके पर उद्योग, विदेश और सांस्कृतिक जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
read more: कानपुर में लव जिहाद का मामला: टैक्सी ड्राइवर की सतर्कता से नाबालिग लड़की को बचाया गया
