Madhya Pradesh Crime News: छतरपुर जिले में अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र में ईशानगर के रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिक बच्चे को 3 लोगों ने बहला फुसलाकर किन्नरों के यहां बेचने का मामला सामने आया है।
Contents
Madhya Pradesh Crime News: किन्नरों से मुक्त कराया नाबालिग
Madhya Pradesh Crime News: ईशानगर के रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़के को गांव के ही रमेश रैकवार और रामपुर गांव के धनीराम कुशवाहा बहला फुसलाकर पहले छतरपुर ले गए उसके बाद उसे रमेश रैकवार ने अपने लड़के मगन रैकवार को साथ लेकर हरपालपुर लाली किन्नर के यहां छोड़कर आ गए। 20 दिन से लापता नाबालिक की खोजबीन परिजन अपने स्तर से कर रहे थे इसी दौरान परिजनों को फोन लगाकर नाबालिक ने अपनी हरपालपुर में होने की बात बताई, इसके बाद परिजनों ने जाकर नाबालिक को किन्नरों के कब्जे से मुक्त कराया।
Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स
Madhya Pradesh Crime News: 20 दिन पहले लापता हुआ था बच्चा
Madhya Pradesh Crime News: वहीं अब 27 तारीख को पीड़ित एवं पीड़ित के पिता ने थाने पहुंचकर संबंधित आरोपियों के खिलाफ़ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तो वहीं पुलिस ने पूरे मामले में IPC की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Madhya Pradesh Crime News: नाबालिग ने किया बड़ा खुलासा
Madhya Pradesh Crime News: पीड़ित नाबालिक लड़के ने बताया कि उसकी तरह ही चार-पांच अन्य बच्चे किन्नर के पास मौजूद थे जिनको वह दवाइयां और इंजेक्शन लगाया करती थी। मुझे भी कई बार दवाइयां और इंजेक्शन लगवाए गए जिससे मेरे शरीर में अनावश्यक बदलाव भी आने लगे थे।हालांकि अब बड़ा सवाल है कि पुलिस ने आखिर एफआईआर में किन्नर को आरोपी क्यों नहीं बनाया और किन्नर से पूछताछ क्यों नहीं की जबकि नाबालिक किन्नर के यहां ही मिला है। इस पूरे मामले में बड़े मानव तस्कर गिरोह का हाथ हो सकता है।
हरपालपुर रेलवे स्टेशन किन्नरों का अड्डा
हरपालपुर में रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां पर किन्नरों का एक झुंड हमेशा बना रहता है, यह किन्नर ट्रेन में सवार होकर यात्रियों से वसूली करते हैं। इस पूरे मामले में और भी कई किरदार हो सकते हैं हालांकि पुलिस ने अभी कोई खास कार्यवाही नहीं की है। जबकि पीड़ित के चाचा मानसिंह का आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिस सही से काम नहीं कर रही है और न ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है।संबंधित आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी अन्य नाबालिक बच्चों को बेचने और तस्करी के कई मामले सामने आ सकते हैं हालांकि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित किन्नर को भी इस पूरे मामले में आरोपी बनाया जाए।