Mahakal temple 2024: महाकाल के दर पर सबसे लंबी बास्केटबॉल प्लेयर

Spread the love

पूनम चतुर्वेदी को हाइट देखकर लोग रह गए दंग

Mahakal temple: एशिया सबसे लंबी बास्केटबॉल प्लेयर पूनम चतुर्वेदी ने महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंची.पूनम चतुर्वेदी ने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.इस दौरान पूनम चतुर्वेदी को देखकर मंदिर में मौजूद लोग आचंभित हो गए. और हर किसी की निगाहे पूनम पर ठहर गई.

Mahakal temple: उज्जैन बाबा महाकालेश्वर मंदिर में हार रोजा हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते है.फिल्म स्टार हो या राजनेता यहा तक की खिलाड़ी भी अपनी मनोकामना लेकर बाबा के दरबार में पहुंचते है…इसी क्रम में एशिया की सबसे लंबी 6 फीट 10 इंच की बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने भी उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए.इस दौरान महाकाल मंदिर में बास्केटबॉल की खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही.

Read More- Mp Latest News 2024: शिक्षा के मंदिर की शर्मनाक तस्वीर! शराब के नशे में स्कूल पहुंचा शराबी शिक्षक

Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स

Mahakal temple: जीवन का सपना पूरा हुआ-पूनम

बाबा महाकालेश्वर मंदिर की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने पूनम चतुर्वेदी का सम्मान किया. पूनम चतुर्वेदी ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. इसके बाद पूनम ने कहा कि आज जीवन का सपना पूरा हो गया. बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा कई सालों से थी. लेकिन जब बाबा महाकाल ने बुलाया तो दर्शन हो गए. बाबा महाकाल से उन्होंने देश में खुशहाली की कामना की.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST