TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Madhya Pradesh Breaking News: मध्यप्रदेश के खंडवा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां पंधाना थाने के लॉकअप में चोरी के आरोप में बंद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके फांसी लगाने के तरीके से पूरा पुलिस महकमा भी हैरान है.युवक ने पहले चादर फाड़ी और फंदा बनाकर खिड़की में लगे सरिए से लटक गया। पुलिसकर्मियों को जब इस बात की खबर लगी तो वो आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पंधाना थाने में लगाई फांसी
पंधाना के दीवाल गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस धर्मेंद्र को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। आरोपी ने 18 बाइक चोरी तो स्वीकार की, लेकिन 20 लाख की चोरी कबूल नहीं की। उसके पास से चोरी की तीन बाइक भी बरामद हुईं थी। बाकी मोटरसाइकिलों को वह बेच चुका था। धर्मेंद्र के बेटे अर्जुन के मुताबिक, पुलिस ने पिता को चार दिन से कस्टडी में रखा था। तभी उसने पुलिस कस्टडी में सुसाइड कर लिया.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Madhya Pradesh Breaking News: घटना से आदिवासी संगठन में आक्रोश
घटना को लेकर खंडवा और खरगोन जिले के आदिवासी संगठन भी एक्टिव हो गए हैं। जय टंट्या भील आदिवासी युवा संगठन ने मांग की है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। मृतक के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। घटना के समय थाने में SI हिमाल सिंह डामोर, कॉन्स्टेबल नारायण और अनिल ड्यूटी पर थे। उन्होंने उसे फंदे पर लटके देखा, तो उतारकर फौरन अस्पताल ले गए, तब तक वह मर चुका था।
Read More- Rewa News Update: खाट पर मरीज,सड़क पर सिस्टम
पुलिस ने मारकर टांगा है
धर्मेंद्र की पत्नी रानू बाई का कहना है, ‘हम लोग शाम को घर पर थे। उस समय पति सो रहे थे। इसी दौरान पुलिस आई। कुछ लोग सिविल ड्रेस में थे। उन्होंने पति की बांह पकड़ी और खींचकर साथ ले गए। हम लोगों को तीन दिन से मिलने तक नहीं दिया। उसका मोबाइल भी पुलिस के पास ही था। रानू का आरोप है कि उसके पति ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि पुलिस ने उसे मारकर टांगा है।
Madhya Pradesh Breaking News: इन अधिकारियों पर गिरी गाज
वही घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरु कर दी है…
