कीचड़ में तब्दील सड़क गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
Rewa News Update: आजादी के बाद हमारे शहरों ने काफी तरक्की की और हर रोज विकास की बुलंदियों को छुआ लेकिन नहीं बदली तो वो थी हमारे गांव की तस्वीर.जहां आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज है.हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के रीवा के सोहागी ग्राम पंचायत की.जहां कीचड़ भरी सड़को के चलते एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंची और ग्रामीण मरीज को खाट पर रखकर अस्पताल पहुंचे.
सिस्टम को शर्मशार करती तस्वीर
रीवा के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से सिस्टम को शर्मशार करती तस्वीर सामने आई है. जहां अचानक बीमार हुए एक किसान को गांव के लोगों द्वारा खाट पर लेटाकार अस्पताल पहुंचाना पड़ा. बीमार किसान को खाट पर लेटाकर अस्पताल ले जाते वक्त ग्रामीणों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. गांव में पक्की सड़क न होने के चलते बारिश की वजह से गड्ढेदार सड़क पर घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ था. जिससे होते हुए ग्रामीण मरीज को लेकर किसी तरह मेन रोड तक पहुंचे.
Read More- German Minister flare up: सिक्योरिटी ने पाक पीएम से मिलने से रोका तो जर्मन मिनिस्टर भड़क गई
Rewa News Update: किसान की अचानक तबीयत हुई थी खराब
सोहागी ग्राम पंचायत के किसान रामनरेश हरिजन अपने खेत की रखवाली करने गए हुए थे. इसी बीच अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई और उनके पेट में असहनीय दर्द होना शुरू हो गया. गांव से मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर है. जिसके चलते ग्रामीणों ने मरीज को खाट पर लेटाकर मुख्य मार्ग तक लेकर आए. इसके बाद वहां से उसे अस्पताल लेकर गए.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
खाट पर रखकर ले जाना पड़ा
गांव में बारिश के चलते कच्चा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है और गांव तक चार पहिया वाहनों का पहुंचना मुश्किल नहीं नामुमकिन सा हो गया है. जिसमें बारिश की चलते घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ था. खाट के सहारे मरीज किसान को लेकर कड़ी मशक्कत करते हुए किसी तरह ग्रामीणों ने कीचड़ से भरे 2 किलोमीटर खस्ताहाल सड़क को पार किया और मुख्य मार्ग तक पहुंचे. त्योंथर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज किसान रामनरेश हरिजन का उपचार शुरू किया.
Rewa News Update: सिस्टम की तस्वीर वायरल
वहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.ग्रामीणों ने सड़क की समस्या से कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को अवगत कराया.लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली.
