Lucknow Scholarship Distribution 2025: लखनऊ में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर 3 लाख 96 हजार से अधिक विद्यार्थियों को कुल ₹89.96 करोड़ की छात्रवृत्ति सीधे उनके खातों में स्थानांतरित की गई। यह पहल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
SC/ST के छात्रों लाभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह में कहा कि इस तरह की योजनाएं न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, बल्कि बच्चों के शिक्षा में निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में भी मदद करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रवृत्ति के माध्यम से विशेषकर अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर दिए जा रहे हैं।
Lucknow Scholarship Distribution 2025: सीएम योगी का बयान
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2016 में अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को कोई छात्रवृत्ति नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में जब उनकी सरकार सत्ता में आई, तब उन्होंने न केवल वर्ष 2016-17 बल्कि वर्ष 2017-18 की छात्रवृत्तियों को भी एक साथ विद्यार्थियों के खातों में स्थानांतरित किया। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि पिछली अवधि में विद्यार्थियों को मिली कमी पूरी हो सके।
वर्ष 2016 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति ही नहीं दी गई थी।
जब वर्ष 2017 में हमारी सरकार आई, तो हमने वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 की भी छात्रवृत्ति एक साथ प्रदेश के सभी बच्चों को उपलब्ध करवाई थी… pic.twitter.com/DKUCmRYVp8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2025
वन नेशन-वन स्कॉलरशिप की व्यवस्था
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “वन नेशन-वन स्कॉलरशिप” योजना की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना छात्रों के लिए सरल, पारदर्शी और त्वरित वितरण प्रणाली सुनिश्चित करती है। इसके तहत छात्र किसी भी राज्य में रहते हुए, अपनी योग्यता और पात्रता के आधार पर छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।
हमारा ही देश है, जिसने शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आने वाले समय के लिए ‘वन नेशन-वन स्कॉलरशिप’ की व्यवस्था… pic.twitter.com/5N7Pf4kdKx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2025
