LSG Vs SRH Match Today: IPL 2025 के 18 सीजन का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच 19 मई सोमवार यानि की आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
Read More: DC vs GT IPL 2025: दिल्ली पर कहर बनकर बरसे साईं और गिल, दिल्ली का टूटा सपना!
आपको बता दें कि, दोनों टीमों के बीच सीजन की दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद टीम को 5 विकेट से हराया था।
इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन..
IPL 2025 में लखनऊ टीम ने अब तक 11 मैच खेले, जिसमें से महज 5 मैच ही जीती और 6 में हार मिली। वहीं 10 अंको से पॉइंट टेबल पर 7वें नंबर पर है। हैदराबाद टीम ने अब तक 11 मैच खेले, जिसमे से महज 3 मैच खेले और 7 अंको से पॉइंट टेबल पर 8 नंबर पर है, और यह टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
View this post on Instagram
हेड टू हैड रिकॉर्ड…
IPL में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 5 मैच खेले गए। इसमें से 4 में लखनऊ टीम ने बाजी मारी तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद महज 1 मैच ही जीती।
View this post on Instagram
LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स)
1. विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं और टीम की बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाई है।
2. गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 9 मुकाबलों में 12 विकेट झटके हैं और टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।
View this post on Instagram
SRH (सनराइजर्स हैदराबाद)
1. टीम के पास ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की एक आक्रामक सलामी जोड़ी है। हालांकि शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस जोड़ी की फॉर्म में गिरावट आई है।
2. ईशान किशन ने भी पहले मैच में शानदार शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला शांत रहा है और वे कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
3. अभिषेक शर्मा SRH के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने इस सीजन 11 मैचों में 314 रन बनाए हैं।
4. गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वे टीम के टॉप बॉलर हैं।
View this post on Instagram
LSG Vs SRH पॉसिबल प्लेइंग-12
लखनऊ सुपर जाइंट्स
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
