Loveyapa Movie Review: जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ आज यानी 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई। ये फिल्म Gen-Z की जिंदगी में उतार चढ़ाव क्यों आते हैं क्यों वह किसी पर भरोसा नहीं कर पाते हैं। हर एक डिटेल ये फिल्म आपको बताएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन हैं और इस फिल्म में मुख्य किरदार में जुनैद खान, खुशी कपूर, आशुतोष राणा, कीकू शारदा और कुंज आनंद हैं। यह फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज फिल्म है, जबकि उनकी पिछली फिल्में ‘महाराज’ और ‘द आर्चीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई थीं।
Read More: GHKKPM Tejaswini Meet Rituraj: तेजस्विनी पहुंची ऋतुराज से मिलने, नील के घर में हुआ कलेश..
Loveyapa Movie Review: फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मॉडर्न लव, रिलेशनशिप और कमिटमेंट के बीच उलझते-समझते दो युवाओं की है। गौरव सचदेवा (जुनैद खान) और बानी (खुशी कपूर) एक दूसरे से प्यार करते हैं। जब गौरव और बानी एक दूसरे शादी करने के लिए बानी के पिता के पास जाते है तो बानी के पिता (आशुतोष राणा) एक शर्त रख देते हैं कि दोनों अपना फोन आपस में बदल लो और कल तक तुम दोनों का फोन एक दूसरे के पास रहेगा। इस शर्त के साथ ही इनके प्यार की परीक्षा शुरू होती है। जब दोनों के सीक्रेट एक-दूसरे के सामने आते हैं, तो कहानी में एक नया मोड़ आता है। और दोनों के बीच कलेश होने लगते है। फिर वो दोनों शादी न करने का फैसला करते हैं। लेकिन अंत में समझ आता है कि फोन के चक्कर में रिश्ता खराब नहीं करना चाहिए।

स्टारकास्ट की एक्टिंग और डायरेक्शन कैसा है?
जुनैद खान ने सहज अभिनय से दिल जीत लिया। खुशी कपूर अपनी मासूमियत और नेचुरल एक्टिंग से प्रभावित करती हैं। दोनों की केमेस्ट्री बहुत शानदार है। ग्रुशा कपूर का काम भी काबिले तारीफ है। तो वहीं, कीकू शारदा ने अपने अभिनय से दिल छू लिया। आशुतोष राणा एक महान अभिनेता हैं, इस फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगो का दिल जीत रहें हैं।

फिल्म के डायलॉग और वन-लाइनर्स बहुत अच्छे हैं। हालांकि, फिल्म की एडिटिंग थोड़ी चुस्त हो सकती थी, क्योंकि कुछ सीन थोड़े खिंचे हुए लगते हैं। इंटरवल के बाद फिल्म कहीं-कहीं स्लो हो जाती है और क्लाइमेक्स थोड़ा प्रेडिक्टेबल लगता है।

फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो..
फिल्म का गाना ‘रहना कोल’ बहुत अच्छा है, जिसे जुबिन नौटियाल और जहरा एस खान ने गाया है। दोनों की आवाज का जादू गाने में साफ महसूस होता है। बाकी गाने सामान्य हैं, लेकिन बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की कहानी को मजबूती देता है।
फिल्म का संदेश..
यह फिल्म बॉडी शेमिंग पर एक अच्छा मैसेज देती है। और आज की ऑनलाइन जिंदगी के लाइक्स और डिसलाइक्स को अच्छे से समझाती है। यह फिल्म आज की युवा पीढ़ी को जरूर देखनी चाहिए, खासकर उन लोगों को जो मोबाइल के चक्कर में रिश्तों की अहमियत भूल जाते हैं।
Loveyapa Movie Review: सेलेब्स ने दिए रिएक्शन
इस फिल्म के प्रीमियर में बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे थे। उन सब ने फिल्म देखने के बाद उसकी बहुत तारीफ की है। सीनियर एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म देखने के बाद कहा कि दोनों यंग एक्टर्स ने बिलकुल नेचुरल परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म घर घर की कहानी लगती है। शबाना आजमी ने इस फिल्म के लिए कहा कि ये अच्छी मूवी है। जो मोबाइल फोन के ओबसेशन के बारे में भी बताती है। जावेद अख्तर ने फिल्म के लिए कहा ये बहुत कमाल की और अलग तरह की पिक्चर है।
