Contents
जफर ने राहुल बनकर विधवा से मंदिर में शादी की
इंदौर। पुलिस ने निजी अस्पताल के फील्ड ऑफिसर जफर पर दुष्कर्म, धमकी और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (Love Jihad) की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार परदेसी पुरा क्षेत्र में रहने वाली 28 साल की महिला की रिपोर्ट पर राहुल उर्फ जफर शेख निवासी आजाद नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया है कि आरोपी एक निजी अस्पताल में काम करती थी। वहां फील्ड ऑफिसर जफर ने अपना नाम राहुल बताया। काम के दौरान बात होती थी। पति शराब पीकर मारपीट करता था इसलिए यह बेटे और बेटों को लेकर अपनों मां के साथ रहनेलगी थी। राहुल उर्फ जफर को मेरी यह परेशानी पता थी इसी का फायदा उठाया और दोस्ती कर ली। इसी बीच किसी कारण मैंने अस्पताल से काम छोड़ दिया।
Love Jihad: घर पर आकर जबरदस्ती की
महिला ने बताया कि जफर उर्फ राहुल 26 जून 2022 फोन कर घर मिलने आया। उस दिन मेंने घर पर ही उसने कहा कि यह मुझे पसंद करता हैं और शादी करता चाहता है लेकिन मैने कहा कि पति से तलाक नहीं लिया है। इसलिए शादी से इनकार कर दिया, लेकिन उसने मुझसे जबरदस्ती संबंध बनाए।
Read More: पं धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी से देशभर में मचा बवाल
Love Jihad: 1 जुलाई 2022 को पति का निधन हो गया। जफर को यह बात पता चली तो घर आया और कहा कि दोनों बच्चों की जिस्मेदारी वह लेगा उससे शादों कर लो मैंने बच्चों के भविष्य को लेकर उसको बात मान ली।
शादी 6 महीने बाद पता चली असलियत
इसके बाद खजराना मंदिर में हम दोनों ने शादी कर ली। किराए के घर में हम दोनों रहने लगे 6 महीने बाद जनवरी 2023 में बातचीत में बताया कि उसका असली नाम जफर शेख है और शादीशुदा है लेकिन में पहली पत्नी को तलाक दे दूंगा और तुम्हारे साथ ही रहूंगा उसने कहा फिर तुम इस्लाम कबूल कर लेना तो दिक्कत नहीं आएंगी।
Must Watch: अनसुलझे सवालों का सुलझे जवाब जरूर देखिए
पीड़िता ने इनकार किया इसके वाद वह मां के पास ही दूसरा कमरा किराए से लेकर रहने लगी यहां एक दिन जफर आया और कहा कि इस्लाम कबूल कर लो वरना ठीक नहों होगा। दोनों बच्चों की जान से हाथ धोना पड़ेगा। जफर ने यहां फिर से जबरदस्ती संबंध बनाएं। जब मेंने मां को पूरा घटनाक्रम बताया और फिर पुलिस की शरण ली।