Contents
दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज
Loksabha Election: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चारों चरण पूरे हो चुके है.इसलिए बीजेपी के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारकों के दौरे भी धम गए है.लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह के 5 मिनट के दतिया दौरे ने प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी है.सियासत के राजनीतिक पंडित इस दौरे को कई सियासी मायने निकाल रहे है.
Read More: 4 मिनट में कीजिए 4 धाम यात्रा
Loksabha Election: MP में 5 मिनट के लिए क्यों आए शाह?
Loksabha Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 मिनट के लिए मध्यप्रदेश के दतिया पहुंचे। 5 मिनट के लिए एमपी में अमित शाह के आने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई। यहां दतिया हवाई पट्टी पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अमित शाह की अगवानी की। वे कुछ देर एयरपोर्ट पर रुके और फिर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां से वे हेलिकॉप्टर से उत्तरप्रदेश के ललितपुर के लिए रवाना हुए।
उत्तर प्रदेश की झांसी ललितपुर लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचेवे चरण की वोटिंग होनी है.जिसके लिए आज से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा.इससे पहले अमित शाह झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में आम सभा करेंगे। आमसभा को संबोधित करने के बाद वे हेलिकॉप्टर से बांदा के लिए रवाना होंगे। बांदा से वह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमेठी के लिए उड़ान भरेंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोक सभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके हैं। यहां चार चरणों में चुनाव हुए हैं। लेकिन दिग्गज नेताओं के प्रचार-प्रसार के बावजूद यहां मतदान प्रतिशत 100 फीसदी नहीं रहा। यहां मतदान पिछले लोक सभा चुनाव से 4.66 फीसदी कम रहा है। बता दें कि अमित शाह इससे पहले भी लोक सभा चुनाव 2024 प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं। चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ ही अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनकी क्लास भी ले चुके हैं। इससे कयास लगाया जा रहा है.कि जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग प्रतिशत घटा और जिन मंत्रियों को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदीर दी गई थी.उनपर गाज गिर सकती है.
Loksabha Election:झांसी में 20 मई को मतदान
Loksabha Election: बुंदेलखंड की प्रमुख सीटों में झांसी लोकसभा शामिल है। 2014 से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा बना हुआ है। आजादी के बाद शुरू हुए लोकसभा चुनावों में यहां लगातार कांग्रेस का दबादबा रहा था। सपा और बसपा ने भी एक-एक बार जीत का स्वाद चखा है।
Read More: MP: भीषण गर्मी में गहरा सकता है बिजली संकट