Contents
केजरीवाल समेत निशाने पर विपक्ष
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव अब आखिरी दौर में है. ऐस में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव लगातार दूसरे राज्यों का दौरा कर प्रत्याशियों के लिए जमीन मजूबद करने में जुटे है.साथ ही उनके निशाने पर विपक्षी गठबंधन के नेता भी है.
एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव अपने प्रचार के दौरान बिना कोई लाग लपेट के विपक्ष पर सीधा प्रहार कर रहे हैं।हाल ही में दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान डॉ. मोहन यादव सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कांग्रेस पर सीधा हमला बोला.
दरअसल, मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी मोहन यादव से उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों सहित दिल्ली में भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जोर- शोर के साथ चुनाव प्रचार करवा रही है।और सीएम मोहन यादव भी स्टार प्रचारक की भूमिका में लगातार प्रचार प्रसार कर बीजेपी के लिए माहौल तैयार कर रहे है.
Read More- Maharashtra: केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत
Lok Sabha Election: सीएम यादव का दिल्ली सीएम पर हमला
Lok Sabha Election: सीएम डॉ. मोहन यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशान साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। उन्होंने केजरीवाल से जुडे हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है चाहे फिर वो लीकर कांड के आरोपी के रूप में हो या फिर मुख्यमंत्री कार्यालय में आप पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट व बदसलूकी।
Read More- ICC T-20 WC 2024 में ये न्यूजीलैंड का खिलाड़ी खेलेगा अमेरिका की टीम से! जानिए पूरा मामला
Lok Sabha Election: झूठों के पहाड़ पर खड़ी है “आप”
Lok Sabha Election: डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केजरीवाल बहन-बेटियों को पिटवाते हैं और पीए को बचाने का नाटक करते हैं.जनता बहुत अच्छे से आप पार्टी को जानती है, ‘आप’ पार्टी झूठों के पहाड़ पर खड़ी है। डॉ यादव ने कहा कि जिसने झूठ के आधार पर कहा था कि हम राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे, राजनीतिक दल बनाया। उन्होंने कहा कि मकान नहीं लेंगे, मकान लिया। सुरक्षा नहीं लेंगे, सुरक्षा ली। कोई गलत काम नहीं करेंगे, सबसे पहले शराब के घोटाले में बंद हुए और इनके चार-चार मंत्री भी शामिल हैं। अब घर में बहन-बेटी को पिटवा रहे हैं, वे एक महिला के अपमान पर न तो माफी मांगते हैं और न ही किसी तरह का अफसोस जताते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री हो, इस ढंग का व्यवहार आप करोगे तो कौन बर्दाश्त करेगा?
Lok Sabha Election: राहुल और कांग्रेस को ललकार
सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली में प्रचार के दौरान न केवल अरविंद केजरीवाल बल्कि विपक्षी गठबंधन के साथ कांग्रेस को भी सीधा ललकारते दिखाई देते हैं। राहुल गांधी के गरीबी हटाने के बयान पर वह राहुल गांधी को नासमझ बताते हुए कहते हैं कि राहुल गांधी को तो अपना इतिहास भी सही से पता नही है। वे कहते हैं कि हमारी सरकार बनाओ मैं गरीबी हटाउंगा इस पर कटाक्ष करते हुए मोहन यादव कहते हैं कि वर्षों तक इनके दादा, दादी, मां और पिता ने देश पर राज किया लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए अब ये आएं हैं फिर जनता को मूर्ख बनाने।
Lok Sabha Election: दिल्ली में सीएम ने की अबतक 5 सभाएं
Lok Sabha Election: डॉ. मोहन यादव लोकसभा के पांचवे चरण के दौरान 20 मई तक दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 5 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने हर वो मुद्दा उठाया है जिससे विपक्ष बचता नजर आया है।