Contents
पुरी की सड़कों पर संबित पात्रा और राजेश मूणत की ऑटो सवारी
Lok Sabha Election: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश के दिग्गज नेता अन्य राज्यों में कूच कर गए है.छत्तीसगढ़ की रायपुर से विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ओडिशा दौरे पर हैं.
Read More: 4 मिनट में कीजिए 4 धाम यात्रा
उनके साथ बीजेपी के प्रखर प्रवक्ता संबित पात्रा भी है,जगन्नाथपुरी की सड़कों पर दोनों नेता अलग अंदाज में ऑटो की सवारी करते हुए दिखाई दिए.दोनो नेताओ के जुदा अंदाज ने सड़क से गुजर रहे लोगों का ध्यान अपने तरफ खीच लिया.इस दौरान संबित पात्रा राजेश मूणत ने चुनाव प्रचार भी किया और PM मोदी के रोड शो की तैयारियां भी।
Lok Sabha Election:सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
राजेश मूणत ने ऑटो पर सवारी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। मूणत ने कहा- भाजपा की महत्त्वपूर्ण बैठक के बाद संबित पात्रा जी के साथ मोदी जी की रैली के तैयारी का जायजा लेने पहुंचा, तब हमने ऑटो में बैठकर आम लोगों से संवाद करके मोदी जी गारंटी से अवगत कराया। पुरी में पूरी जनता भाजपा के साथ है।
Lok Sabha Election:20 मई के PM मोदी का रोड शो
विधायक राजेश मूणत ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 20 मई को जगन्नाथपुरी पहुंचेंगे। वह भगवान् जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशियों के साथ रोड शो करेंगे। इसे लेकर ओडिशा में संबित पात्रा के कार्यालय में महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई,जिसमें राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, एमएलसी उत्तर प्रदेश अशोक कटारिया, पुरी जिला के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तराई जैसे नेता शामिल थे।
Lok Sabha Election:ये है PM का शैड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को सुबह करीब 7 बजे पुरी पहुंचेंगे और उसके बाद 12वीं सदी के मंदिर में सहोदर देवताओं के सामने पूजा करने के लिए जगन्नाथ मंदिर जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री अपना रोड शो शुरू करेंगे।
Lok Sabha Election:19 दिनों में पीएम का तीसरा दौर
19 दिनों के भीतर पीएम मोदी का राज्य का यह तीसरा दौरा और ओडिशा में दूसरा रोड शो होगा। इससे पहले, 10 मई को प्रधानमंत्री ने ओडिशा का दौरा किया था। पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में रोड शो किया था। उन्होंने बलांगीर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया था. गौरतलब है कि ढेंकनाल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पुरी, कटक और अंगुल में 25 मई को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी 6 लोकसभा और 13 विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं ले चुके हैं।
शंख से कमल की लड़ाई
ओडिशा में श्रीजगन्नाथ जी के धाम पुरी में इस समय जगन्नाथ के दो प्रतीक चिह्नों शंख और पद्म यानिकी कमल का फूल के बीच चुनावी मुकाबला दिख रही है। भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले जगन्नाथ के चार प्रतीक चिन्हों में से शंख BJD का चुनाव चिह्न है, तो बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल को ओडिशा में लोग पद्म कहते हैं।बीजेपी से संबित पात्रा हैं उनका मुकाबला अरूण पटनायक से है जिनका चुनाव चिन्ह शंख है. पुरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।जिसके बाद अब शंख पर कमल फूल से सीधी टक्कर मानी जा रही है.
Read More: Lok Sabha Election: डॉ. सीएम यादव का दिखा अलग अंदाज