मिड डे मील बना जहरीला…
Lizard in Mid Day Meal Beohari: खबर ब्यौहारी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चरका के माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बतादें कि 4 जुलाई 2025 शुक्रवार को दोपहर के भोजन में छिपकली गिरने से तीन छात्र गंभीर रूप से बीमार हो गए। यह भोजन स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किया गया था… जिसे कुछ बच्चों ने खा भी लिया था।
बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
बतादें कि खाना खाने के कुछ देर बाद छात्रों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। तब बच्चों ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में परिजन बच्चों को सिविल हॉस्पिटल, ब्यौहारी लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। बीमार बच्चों की पहचान पूनम साहू पिता हनुमादीन नेहा सेन पिता महेश सेन और आशियाना साहू पिता रामजी के रूप में हुई है सभी ग्राम चरका के निवासी हैं।

प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप
छात्रों और परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को इस घटना की जानकारी घर पर न देने की हिदायत दी थी। यह गंभीर लापरवाही मानी जा रही है… क्योंकि बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इस तरह का रवैया प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करता है।
read more: सैफ अली खान की विरासत पर कानूनी विवाद फिर जिंदा, हाईकोर्ट ने दिया नया आदेश
पंचायत सरपंच ने जताई नाराजगी
ग्राम पंचायत चरका के सरपंच बनवारी सिंह ने कहा कि स्व सहायता समूह द्वारा साफ-सफाई और खाना बनाने में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। यदि समय पर इलाज न होता तो बच्चों की जान भी जा सकती थी। उन्होंने मांग की है कि दोषी समूह को मिड डे मील योजना से तत्काल हटाया जाए।

प्रशासन का बयान… होगी सख्त कार्रवाई
Lizard in Mid Day Meal Beohari: जनपद पंचायत ब्यौहारी के सीईओ विजय सिंह ने कहा कि आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर समूह संचालक एवं प्रधानाध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
read more: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनते ही हेमंत खंडेलवाल को विधानसभा में नई पहचान, पहली पंक्ति में होगी सीट
