Contents
पैसो से भरे बैग को छीनने वाले पर्यटकों पर किया हमला
Pachmarhi: अगर आप पचमढ़ी घूमने का प्लेन कर रहे है तो ये खबर आपके लिए जानना बहुत जरुरी है.क्योकि हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे शरारती बंदर जो मौजूद है,इनकी शरारत आप पर भारी पड़ सकती है.ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये तस्वीर खुद बता रहा है जहां एक बंदर पर्यटका का नोटो से भरा बैग उठाकर ले गया और फिर शुरु कर दी पैसो की बारिश.
बंदरों की हरकतें देखकर अक्सर हंसी आ जाती है. लोगों का सामान चुराने में भी बंदर सबसे आगे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि बंदर पैसे भी चुरा लेते हैं. अगर नहीं सुना है तो यह खबर पढ़कर आप चौंक जाएंगे. क्योंकि नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में बंदर पर्यटक के 1 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.
Read More- Ladakh military tank : लद्दाख में नदी में फंसा सेना का टैंक, एक जेसीओ सहित 5 जवान डूबे
Pachmarhi: रुपयों से भरा बैग लेकर बंदर फरार
हिल स्टेशन Pachmarhi के मार्केट में एक बंदर पर्यटक के वाहन से 1 लाख रुपए का बैग लेकर रफू चक्कर हो गया. इसके बाद बंदर एक मकान की छत पर चढ़ गया, यहां बैठकर बैग की तलाशी ली. जब उसे खाने के लिए बैग में कुछ नहीं मिला तो उसने नोटों की बारिश करना शुरू कर दिया. यह नजारा देखकर पर्यटक और आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. बंदर द्वारा रुपयों की बारिश देखकर महाराष्ट्र से आए सैलानी की सांसे फूलने लगीं. हालांकि इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बंदर को भागने का प्रयास किया गया. बड़ी मशक्कत के बाद बंदर एक मकान की छत पर लगे टीन पर पैसे छोड़कर भाग गया.
Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स
Pachmarhi: पचमढ़ी में बंदरों का आतंक
आपको बता दें कि, पचमढ़ी में इस समय बंदरों ने काफी आतंक मचा के रखा है. लोगों को काटने के अलावा उनका सामान भी लेकर यह बंदर भाग रहे हैं, जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं. लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन और प्रशासन बंदरों को हटाने को लेकर सजग नहीं है. जिसके चलते आए दिन बंदरों से लोग परेशान रहते हैं. साथ ही उनको नुकसान भी हो रहा है.
Pachmarhi: एक महीने में 60 टूरिस्ट्स पर अटैक
एक महीने में 60 से ज्यादा टूरिस्ट्स बंदरों के काटने पर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जबलपुर की एक युवती को तो हाथ में इतना गहरा काटा कि डॉक्टरों को पैर की चमड़ी काटकर हाथ पर लगाना पड़ी। युवती को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई।शुक्रवार को ही पचमढ़ी के बाजार में टूरिस्ट की गाड़ी से बंदर 1 लाख रुपए से भरा बैग ले भागा। महाराष्ट्र से आए टूरिस्ट और लोकल लोग उसके पीछे दौड़े। बंदर ने मकान की छत पर 500-500 के नोट बिखेर दिए। बाद में लोगों ने नोट और बैग उठाकर टूरिस्ट को लौटाए।