Contents
देख लें आपका नाम तो नहीं कटा
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसी योजना के चलते बीजेपी को विधानसभा चुनावों में बहुमत मिला है।
लोकसभा चुनावों में भी प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी की जीत का श्रेय भी इसी योजना को जा रहा है। ये योजना एमपी में गेम चेंजर साबित हुई है
लाड़ली बहना योजना से 2 लाख महिलाओं को हटाया
Ladli Behna Yojana: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहनों की संख्या दो लाख कम कर दी है। शिवराज सरकार के समय लाड़ली बहनों की संख्या 1.31 करोड़ थी। जो अब 1.29 करोड़ रह गई।
Read More: बकरीद पर सीएम योगी आदित्यनाथ हुए कड़क, सड़कों पर भंडारा, जाम, नमाज पढ़ी तो होगी कार्रवाई
मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लाड़ली बहना योजना से ही बीजेपी सत्ता में आई है। मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों की संख्या को लेकर कांग्रेस ने नए लाभार्थियों को जोड़ने की बात कही है।
जीतू की नए नाम जोड़ने की मांग
Ladli Behna Yojana: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना में नए लाभार्थियों को जोड़ने क मांह की है। उन्होने ट्वीट कर लिखा यदि लाड़ली बहना योजना भाजपा के लिए सत्ता संजीवनी है, तो इस योजना को विस्तार देना भी सरकार का ही कर्तव्य है।
जीतू ने कहा कि “नियमों का हवाला देकर लाभार्थियों की संख्या कम कर दी गई, वैसे ही नियमों के तहत अब नए लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। मोहन यादव जी, मुझे विश्वास है आप त्वरित और निर्णायक पहल करेंगे। नई बहनों के सपनों को भी पूरा करेंगे। बहनों के इस परिवार को 3000 प्रतिमाह की राशि भी तत्काल देंगे।”
Ladli Behna Yojana: योजना में अपना नाम ऐसे देखें
- लाड़ली बहना योजना की ऑफिसिअल वेबसाइट पर जाएं।
- https://cmladlibahna.mp.gov.in/
- वेबसाइट के होमपेज पर अंतिम सूची के लिंक पर जाएं।
- अपने जिले, तहसील और ग्राम पंचायत का नाम देखें।
- लाड़ली बहना योजना लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Ladli Behna Yojana: 5 मार्च 2023 को शुरू हुई थी
मध्यप्रदेश में तत्कालीन शिवराज सरकार में लाड़ली बहना योजना शुरू की हुई थी। योजना 5 मार्च 2023 से शुरू की थी और जून के महीने से लाड़ली बहनों के खाते में एक- एक हजार रुपए आने लगे थे।
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !