Shubman Gill: गुजरात के कप्तान और टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल अमेरिका से वापस लौट रहे है। वे T20 World Cup के भारतीय रिज़र्व दल से बाहर हो गए हैं। लीग स्टेज़ खत्म होने के बाद टीम इंडिया वेस्ट इंडीज़ के लिए निकलेगी। जबकि गिल और आवेश खान वापस भारत आएंगे।
Contents
Shubman Gill: रोहित को किया अनफ़ॉलो
रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन पर अनुशासनहीनता के चलते वापस भेजा जा रहा है। उनके और कप्तान रोहित शर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। इसके चलते गिल ने रोहित को इंस्टाग्राम पर अनफ़ॉलो कर दिया है। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टी नहीं हुई है, कि गिल पहले रोहित को फॉलो करते थे या नहीं।
Read More: Sunny Leone ने अचानक छोड़ी मूवी की शूटिंग, फोटो वायरल
भारत-पाकिस्तान मैच में नहीं दिखे गिल
Shubman Gill: रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट गिल से नाराज़ था। इंडिया की स्क्वॉड का हिस्सा होने के बावजूद, वह कैंप के साथ ट्रैवल नहीं करते थे। इसके अलावा उन्हें टीम को सपोर्ट करते हुए भी नहीं देखा गया। वे भारत-पाकिस्तान मैच में भी मैदान में नहीं दिखे।
गिल की जरुरत नहीं
Shubman Gill: हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है, कि गिल को अनुशासनहीनता के चलते नहीं भेजा जा रहा है। बल्कि इसलिए भेजा जा रहा है, क्योंकि वहां ऑलरेडी रिजर्व खिलाड़ी है। इसलिए गिल औऱ आवेश खान की जरुरत नहीं है। वैसे भी गिल टीम के साथ टहल ही रहे थे। टीम के पास रिजर्व के रुप में अभी भी रिंकू सिंह और खलील अहमद मौजूद है। इंडिया का अगला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के साथ है।