ladli behna diwali payment announcement: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए दीपावली से पहले बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि अक्टूबर माह की किश्त त्योहार से पहले बहनों के खातों में अंतरित की जाएगी।
ladli behna diwali payment announcement: कब मिलेगी लाडली बहनों को अक्टूबर की किस्त?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि “प्रदेश की बहनों को लाडली बहना योजना के तहत सहायता राशि दी जा रही है. यह राशि दीपावली के पूर्व उपलब्ध कराएंगे. गोपालन गौशाला योजना अंतर्गत 25 देसी गायों के पालन पर 40 लाख रुपए के प्रोजेक्ट में अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान शासन देगा. प्रदेश में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी.”आमतौर पर लाडली बहना की राशि 15 तारीख तक आ जा जाती है. पिछली बार 12 तारीख को पैसे आए थे. ऐसे में 1250 और 1500 रुपये को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है क्योंकि सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है भाईदूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह देंगे.
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
ladli behna diwali payment announcement: लाडली बहना योजना की पिछली किश्त 12 सितंबर को आई थी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 12 सितंबर 2025 को प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त की 1541 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण किया था. इसके अलावा सीएम ने 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को भी 320.89 करोड़ राशि और 31 लाख से अधिक बहनों को एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग के 48 करोड़ रुपए अंतरित किये थे.
ladli behna diwali payment announcement: 133 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण
उज्जैन जिले के उन्हेल क्षेत्र में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 133 करोड 80 लाख रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कई घोषणाएं भी की, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ है, आपदाग्रस्त प्रत्येक किसान को मदद दी जाएगी. विपत्ति में आए हर एक किसान को राहत राशि मिलेगी और एक-एक खेत का सर्वे किया गया है. सोयाबीन उत्पादक किसानों को भावांतर योजना का लाभ भी दिया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की राशि को लेकर भी बयान दिया.
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
