द्वापर युगीन स्थल पर की पूजा-अर्चना
Krishna Janmashtami celebration: धार जिले की सरदारपुर तहसील में स्थित पौराणिक अमका-झमका मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी हरण की कथा से जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने अंबिका माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने चामुंडा माता मंदिर में भी दर्शन किए।
मटकी फोड़ कार्यक्रम में लिया उत्साह से भाग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लेकर उपस्थित जनसमुदाय का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने गाय के बछड़े को स्नेहपूर्वक दुलारा और परंपरागत गदा स्वीकार कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित भी हुए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
अमका-झमका मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भक्तिमय माहौल बना दिया। कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और जन्माष्टमी पर्व को और भी खास बना दिया।
read more: बागपत में यमुना नदी में गैस पाइपलाइन फटी, तेज धमाके से दहशत में आए लोग
प्रमुख जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
Krishna Janmashtami celebration: इस आयोजन में प्रदेश के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य रूप दिया।
read more: बाथरूम में पैदा हुआ बच्चा, मां ने 9वीं मंजिल से नीचे फेंका!
