KKR VS SRH Highlights: बीती रात केकेआर और हैदराबाद के बिच इस सीजन का पहला क्वालीफायर खेला गया। इस मैच में केकेआर की तरफ से फील साल्ट की जगह अफगानी बल्लेबाज रहमनुल्ला गुरबाज को ओपनिंग में उतारा गया। फील साल्ट नेशनल ड्यूटी के लिए अपने देश वापस लौट गए थे। इस वजह से उनकी जगह गुरबाज को शामिल किया गया।
Read More- RCB vs RR: विराट या संजु किसका होगा पलड़ा भारी, फिर टुट जाएगा विराट का सपना?
Contents
KKR VS SRH Highlights: गुरबाज ने दिखाया कमाल
सभी को लग रहा था की गुरबाज इस मैच में नहीं चल पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुरबाज ने इस मैच में अपनी टीम को साल्ट की कमी महसूस नहीं होने दिया। उन्होंने बभी आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग करना शुरू कर दिया। और अपनी टीम को शानदार शुरुवात दिलाई। गुरबाज ने इस मैच में 14 बॉल में 23 रन की पारी खेली। जिसमे 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
Read More- Mi Vs Srh 2024: हार्दिक-रोहित के बिच सुलझा मामला? रोहित ने थपथपाई हार्दिक की पीठ
KKR VS SRH Highlights: केकेआर की शानदार बोलिंग
हैदराबाद के खिलाफ टॉस हार कर बोलिंग करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुवात काफी शानदार रही। जिसमे केकेआर की सबसे बड़ी खरीद मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से हैदराबाद के खिलाफ कहर बरपा दिया। मैच की दूसरी ही बॉल में उन्होंने हेड को चलता किया। इसके बाद हैदराबाद की टीम को अगले ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। त्रिपाठी को जीवनदान तब मिला जब वो एलबी डब्लू आउट हुए और अंपायर ने मना कर दिया। केकेआर ने ही रिव्यु नहीं किया।
KKR VS SRH Highlights: स्टार्क ने मचाया कहर
इस मैच में केकेआर का बोलबाला रहा था। हैदराबाद की तरफ से सिर्फ राहुल त्रिपाठी, क्लासेन और कमिंस ने शानदार पारी खेली। कमिंस ने 30, राहुल ने 55 और क्लासेन ने 32 रन की पारी खेली। इनके वजह से हैदराबाद 159 रन बनाने में कामयाब हुई। केकेआर की तरफ से स्टार्क को 3 विकेट मिले। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को 2, हर्षित, नारायण,वैभव और रसल को 1-1 विकेट मिले।
KKR VS SRH Highlights: केकेआर को मिली आसान जीत
160 रन का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुवात काफी शानदार हुई थी। नरेन-गुरबाज ने टीम को शानदार शुरुवात दिलाई। इन दोनों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर मिल के हैदराबाद को इस मैच से पूरी तरीके से बाहर कर दिया। नरेन ने इस मैच में 21, गुरबाज ने 23 वेंकटेश ने 51 और श्रेयस ने 58 रन की पारी खेली।