
KHARGONE ROAD ACCIDENT
हादसे में 1 की मौत 4 घायल
Khargone News:मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया,बताया जा रहा है की जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर कसरावद रोड स्थित निमगुल में चार्टर्ड यात्री बस और ट्रॉले की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,बताया जा रहा है की ट्रॉली चालक वाहन काे गलत साइड से ले आया था, वाहन चालक की गलती के कारण हादसा होने की बात सामने आ रही है।
घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है

Khargone News:आपकाे बता दें की पुलिस के अनुसार बुधवार को सुबह 9 बजे इंदौर जा रही चार्टर्ड बस और ट्रॉले की टक्कर हो गई। इसमें चंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह (50) निवासी गौरीधाम खरगोन, अल्ताफ पुत्र छोटे (42) निवासी ऋषि का नगर खरगोन, धर्मेंद्र पुत्र सत्यनारायण लक्ष्मी नगर इंदौर (43), श्याम पुत्र रामेश्वर डाबर (23) निवासी सुरपाला खरगोन घायल हो गए। जबकि नारायण पुत्र धूलजी खजुरीक (42) निवासी राजगढ़ की मौत हो गई है। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों के मुताबिक ट्रालॉ चालक गलत साइड से आ गया था। इसके चलते टक्कर हुई।
निमगुल में आए दिन होते हैं हादसे
Khargone News:स्थानीय लाेगाें का कहना है की निमगुल में आए दिन हादसे होते हैं। यहां ब्लैक स्पॉट है। यहां कसरावद की ओर से उतार है। जिससे वाहन असंतुलित हो जाते हैं। इसके अलावा ग्रामीण भी रोड पार करते हैं। इसके चलते दुर्घटनाएं होती है। यहां पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। यहां रोड में सुधार होना चाहिए।